Aug 6, 2010

ता थैया करते आना-पंचायत १९५८

सुनहरे दौर से एक और गीत पेश है। एक अनजान सी फिल्म पंचायत
से ये एक थोडा लोकप्रिय गीत लिया है आज। सन १९५८ की फिल्म
है पंचायत । युगल गीत है ये जिसको गीता दत्त और लता मंगेशकर ने
गाया है। श्यामा का चेहरा आप पहचान जायेंगे। इस फिल्म में राजकुमार
उनके साथ हीरो हैं। इकबाल कुरैशी के संगीतबद्ध किये लोकप्रिय गीतों
में से एक है ये गीत। सभी दौर में ऐसी फ़िल्में बनी जिनका अता पता
मालूम नहीं होता मगर फिल्म के गीत लोकप्रिय हो जाते हैं। फिल्मों का
सैयां अक्सर जादूगर होता है ।

याद कीजिये फिल्म नागिन का गीत जो लता मंगेशकर की सुरीली
आवाज़ में है। वो राजेंद्र कृष्ण की कलम से निकला जादूगर सैयां है और
ये शकील नुमानी की कलम से निकला हुआ । इसको हम फ़िल्मी गीतों
का एक फार्मूला कह सकते हैं।



गीत के बोल:

ता थैया करते आना
ओ रे जादूगर मोरे सैयां
मेरे दिल की लगी बुझाना
ओ रे जादूगर मोरे सैयां
ता थैया करते आना
ओ रे जादूगर मोरे सैयां
मेरे दिल की लगी बुझाना
ओ रे जादूगर मोरे सैयां
ता थैया

तुम सामने तो आ जाओ
दे देंगे दिल नजराना
दिल क्या है जान भी ले लो
आ जाना करके बहाना
तूम सामने तो आ जाओ
दे देंगे दिल नजराना
दिल क्या है जान भी ले लो
आ जाना करके बहाना
अब आओ ना शरमाओ ना
आ जाओ ना तडपाओ ना
ता थैया करते आना
ओ रे जादूगर मोरे सैयां
मेरे दिल की लगी बुझाना
ओ रे जादूगर मोरे सैयां
ता थैया

नज़रों में समा तो चुके हो
अब दिल में कर लो बसेरा
सब जानें तू ही ना जाने
मैं तेरी हूँ तू मेरा
नज़रों में समा तो चुके हो
अब दिल में कर लो बसेरा
सब जानें तू ही ना जाने
मैं तेरी हूँ तू मेरा
अब आओ ना शरमाओ ना
आ जाओ ना तडपाओ ना

ता थैया करते आना
ओ रे जादूगर मोरे सैयां
मेरे दिल की लगी बुझाना
ओ रे जादूगर मोरे सैयां
ता थैया

मैं सड़के उन राहों के
जिन राहों से वो आयें
मैं मांगूं यही दुआएं
ये रहे गुम हो जाएँ
मैं सड़के उन राहों के
जिन राहों से वो आयें
मैं मांगूं यही दुआएं
ये रहे गुम हो जाएँ
अब औ ना शरमाओ ना
आ जाओ ना तडपाओ ना

ता थैया करते आना
ओ रे जादूगर मोरे सैयां
मेरे दिल की लगी बुझाना
ओ रे जादूगर मोरे सैयां
ता थैया

3 comments:

चिराग सांखला,  August 7, 2017 at 1:13 AM  

आजकल का फ़िल्मी सैयां कबाडी भी होता है

Geetsangeet August 28, 2017 at 9:25 PM  

सभी किस्म के पेशे वाला हो सकता है अब तो सांखला जी.

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP