Aug 28, 2010

जब जब तुझको देखा -मीरा का मोहन १९९२

हिंदी सिनेमा समय समय पर विस्म्रत और चमत्कृत करने वाले
काम करता रहा है। एक गीत है-निहायत रोमांटिक और आकर्षक धुन वाला ।
इसका विडियो देखने के पहले तक मुझे लगता रहा किसी नए छोरे-छोरी पर
इसको इल्माया गया होगा। मेरा ख्याल गलत निकला जब मैंने पाया इसको एक
कॉमेडी करने वाले शख्स पर फिल्माया गया है। वैसे ये मसला नया नहीं है।
महमूद के ज़माने में भी कई मधुर युगल गीत हमें सुनने को मिले जो ऐसा लगता था
की सुन्दर से नायक नायिकाओं के लिए बनाये गए हों। खैर गीत की सुन्दरता और
नायक नायिका की सुन्दरता का मेल हमेशा ज़रूरी नहीं है।

फिल्म मीरा का मोहन का ये गीत संगीतबद्ध किया है अरुण पौडवाल ने। गाया है इसको
कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल ने। फिल्म कब आई कब गई शायद आबादी के
०.०१ प्रतिशत लोगों को मालूम होगा। इसका ऑडियो एल्बम अलबत्ता ज़रूर बहुत बिका।

गीत फिल्माया गाया है मराठी सिनेमा की हस्ती अशोक सराफ पर। गीत लिखा है
इन्दीवर ने.






गीत के बोल:

लैला....

जब जब तुझको देखा दिल मस्ताना हो गया
तेरी हर अदा पे दिल दीवाना हो गया
जब जब तुझको देखा दिल मस्ताना हो गया
तेरी हर अदा पे दिल दीवाना हो गया

तू ले ले मुझे बाँहों में
पड़ा हूँ तेरी राहों में

जब जब तुझको देखूं मैं
ऑंखें झुक जाती हैं
तेरी बातें सुन सुन के साँसें रुक जाती हैं
जब जब तुझको देखूं मैं
ऑंखें झुक जाती हैं
तेरी बातें सुन सुन के साँसें रुक जाती हैं
ऐसे मुझे देखो ना
जाओ जी मुझे छेड़ो ना, छैला

जब जब तुझको देखा दिल मस्ताना हो गया
तेरी हर अदा पे दिल दीवाना हो गया

हो, तेरा प्यार मांगे दिल
बार बार मांगे दिल आ के मिल
जितना दीदार हुआ और बेकरार हुआ हाय दिल

हो, खोयी खोयी रहती हूँ
सखियों से कहती हूँ हाल-ए-दिल
झूमे तकदीर मेरी
चूमो तस्वीर मेरी जाओ फिर

दिल ही मेरा बस में नहीं है
अरमान ऐसे जागे

हिम्मत जो निभानी की हो
बढ़ना तभी आगे, हो

जब जब तुझको देखा दिल मस्ताना हो गया
तेरी हर अदा पे दिल दीवाना हो गया

हो, होंठों पे सुरूर लिए
चेहरे पे नूर लिए आ गया
ज़रा मुस्कुरा के तू यूँ
ज़िन्दगी में यूँ तू छा गया

हो एक तो हसीं है तू
उस पे ज़हीन है तू दिलरुबा
तू जो मिली ऐसा लगा
मुझे हसीनों का खुदा मिल गया
अरे हैं ना कोई ना होगा जग में
प्यारा तुझसे बढ़के

अरे ले जा मेरी डोली ले जा
जल्दी मेरे घर से

जब जब तुझको देखा दिल मस्ताना हो गया
तेरी हर अदा पे दिल दीवाना हो गया

जब जब तुझको देखूं मैं
ऑंखें झुक जाती हैं
तेरी बातें सुन सुन के साँसें रुक जाती हैं

ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP