मुझे नहीं पूछनी तुमसे बीती बातें- अनजान राहें १९७४
ये फिल्म दोनों श्रेणियों के बीच में फिट होती है। युवा पीढ़ी पर केन्द्रित
इस फिल्म में एक कर्णप्रिय युगल गीत है जो फिल्म के अधेढ़ किरदारों
पर फिल्माया गया है। ये गीत रेडियो के फर्मैशी कार्यक्रमों में खूब बजा
हुआ है। आजकल के मिर्ची-लहसुन चैनल इसको कभी कभार बजा दिया
करते हैं। फिल्म में आशा पारेख और फिरोज खान शिक्षक की भूमिकाओं
में हैं । गीत में नायक सन्देश दे रहा है कि उसको नायिका के अतीत से
मतलब नहीं है और वो उसके वर्त्तमान से मतलब रखता है । ये एक प्रेम
का निवेदन है थोडा अलग अंदाज़ में।
गीत के बोल इन्दीवर के हैं और संगीत कल्याणजी आनंदजी का। गायक
कलाकार हैं मुकेश
गीत के बोल:
मुझे नहीं पूछनी तुमसे बीती बातें
मुझे नहीं पूछनी तुमसे बीती बातें
मुझे नहीं पूछनी तुमसे बीती बातें
कैसे भी गुजारी हों तुमने अपनी रातें
जैसी भी हो तुम आज से बस मेरी हो
जैसी भी हो तुम आज से बस मेरी हो
मेरी ही बन के रहना
मुझे तुम से है इतना कहना
मुझे नहीं पूछनी तुमसे बीती बातें
कैसी भी गुज़ारी हों तुमने अपनी रातें
बीते हुए कल पे तुम्हारे अधिकार नहीं है मेरा
बीते हुए कल पे तुम्हारे अधिकार नहीं है मेरा
उस द्वार पे क्यूँ ले जाऊं जो द्वार नहीं है मेरा
बीता हुआ कल तो बीत चुका
कल का दुःख आज नहीं सहना
मुझे नहीं पूछनी तुमसे बीती बातें
कैसी भी गुज़ारी हों तुमने अपनी रातें
मैं राम नहीं हूँ फिर क्यूँ उम्मीद करूं सीता की
मैं राम नहीं हूँ फिर क्यूँ उम्मीद करूं सीता की
कोई इंसानों में ढूंढें क्यूँ पावनता गंगा की
दुनिया में फ़रिश्ता कोई नहीं
इंसान ही बन के रहना
मुझे नहीं पूछनी तुमसे बीती बातें
कैसी भी गुजारी हों तुमने अपनी रातें
जैसी भी हो तुम आज से बस मेरी हो
जैसी भी हो तुम आज से बस मेरी हो
मेरी ही बन के रहना
मुझे तुम से है इतना कहना
मुझे नहीं पूछनी तुमसे बीती बातें
कैसी भी गुज़ारी हों तुमने अपनी रातें
..............................................
Mujhe nahin poochhni tumse-Anjaan rahein 1974
0 comments:
Post a Comment