ओ कृष्णा-मीरा का मोहन १९९२
में डिस्को का बुखार चढ़ा तो ऐसा चढ़ा कि भजन को भी लग गया। कुछ दिन
पहले आपने फिल्म 'मीरा का मोहन' का एक गीत सुना था। जन्माष्टमी के
अवसर पर सुनिए एक आधुनिक धिन-चक थाप वाला कृष्ण भजन । इसे
गाया है कुमार सानू ने। संगीत है अरुण पौडवाल का।
यह गीत शुरू होता है सितार और तबले की ध्वनियों से उसके बाद उसमे
कांगो-बोंगो के कीटाणु आ जाते हैं। गनीमत है बांसुरी की आवाज़ हमें ये
अहसास कराने पर मजबूर करती रहती हैं कि ये एक हिंदी गीत है । कुछ
भी हो, कैसे बना हो ये एक मधुर गीत है, आनंद उठाइए ।
इस अवसर पर सुनिए एक विलायती ग्रुप ओसिबिसा द्वारा स्टेज पर गाया
"रघुपति राघव राजाराम" । ये उन्होंने ३० साल पहले पहली बार गाया था।
गीत के बोल:
कृष्णा कृष्णा
कृष्णा, राधे कृष्णा
ओ कृष्णा
you are the greatest musician of this world
you are the greatest musician of this world
कृष्णा, हरे कृष्णा
कृष्णा, राधे कृष्णा
बांसुरी से तूने प्रेम संदेसा दिया है मोहना
बांसुरी से तूने प्रेम संदेसा दिया है मोहना
ओ कृष्णा
you are the greatest musician of this world
तूने जो भी गीत सुनाया
गीता बन के जग पे छाया
ज्ञान का मन में दीप जलाया
तूने ही सब को लुभाया और सब को नचाया
तूने जो भी गीत सुनाया
गीता बन के जग पे छाया
ज्ञान का मन में दीप जलाया
तूने ही सब को लुभाया और सब को नचाया
ओ कृष्णा
you are the greatest musician of this world
ओ कृष्णा
you are the greatest musician of this world
बांसुरी से तूने प्रेम संदेसा दिया है मोहना
बांसुरी से तूने प्रेम संदेसा दिया है मोहना
कृष्णा, हरे कृष्णा
कृष्णा, राधे कृष्णा
प्यार से तूने किया है पावन
हर इंसान को दिया है जीवन
हर आँगन में राधा मोहन
तूने ही जग को अमर संगीत सुनाया
प्यार से तूने किया है पावन
किया है पावन
हर इंसान को दिया है जीवन
दिया है जीवन
हर आँगन में राधा मोहन
तूने ही जग को अमर संगीत सुनाया
ओ कृष्णा
you are the greatest musician of this world
बांसुरी से तूने प्रेम संदेसा दिया है मोहना
ओ कृष्णा
you are the greatest musician of this world
ओ कृष्णा
you are the greatest musician of this world
...........................................
O Krishna-Meera ka mohan 1992
Osibisa's Raghupati Raghav Rajaram
1 comments:
nice
Post a Comment