ये इश्क है गुनाह-मदहोशी २००४
है कि केमिस्ट्री शब्द का प्रयोग स्कूल कॉलेज के अलावा सबसे ज्यादा
बॉलीवुड में होता है , क्यूँ होता है ये अधिकांश फिल्म प्रेमी जानते हैं
विशेषकर वे जो फिल्म के प्रोमो, सितारों के इंटरव्यू वगैरह देखा करते
हैं। इसको देखते समय आप आजू बाजू देख के सुनिश्चित कर लें कि कहीं
आपके बच्चे तो आस-पास नहीं हैं !
इसको गाया है आधुनिक ज़माने के सबसे ज्यादा ऊंचे सुर में गा सकने
वाले दो गायकों ने। क्या जुगलबंदी है। यही इस गीत की खूबी है। इसके
गीतकार, संगीतकार को आप याद रखे ना रखें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
जानकारी के लिए मगर, आपको बता दूं, इसको लिखा है शकील आज़मी
ने और धुन के लिए जिम्मेदार हैं रूप कुमार राठौड़ ।
गीत के बोल:
यह इश्क है गुनाह तो गुनाह कर के देखिये
यह इश्क है गुनाह तो गुनाह कर के देखिये
मोहब्बत मैं ज़िन्दगी तबाह कर के देखिये
हाँ,यह इश्क है गुनाह तो गुनाह कर के देखिये
मोहब्बत मैं ज़िन्दगी तबाह कर के देखिये
चमक उठेगी बिजलियाँ बरस पड़ेगी बदलियाँ
खिलेंगे फूल प्यार के
उड़ेगी दिल मैं तितलियाँ
कभी किसी हसीं पर निगाह कर के देखिये
हाँ,कभी किसी हसीं पर निगाह कर के देखिये
कभी किसी हसीं पर निगाह कर के देखिये
मोहब्बत मैं जिन्दगी तबाह कर देखिये
नशा है कितना इश्क में
मज़ा है कितना इश्क में
जूनून है कितना इश्क में
सुकून है कितना इश्क में
कभी किसी से इश्क में,
कभी किसी हसीं पर निगाह कर के देखिये
हाँ,कभी किसी से इश्क मैं
निबाह कर के देखिये
कभी किसी हसीं पर निगाह कर के देखिये
मुहबत मैं जिन्दगी तबाह कर देखिये
..................................................................
Ye ishq hai gunah-Madhoshi
Artists: Bipasha Basu, John Abraham
0 comments:
Post a Comment