Showing posts with label Shakeel Azmi. Show all posts
Showing posts with label Shakeel Azmi. Show all posts

Jun 20, 2020

ओ जाने जाना-मदहोशी २००४

ये उस ज़माने का गाना है जब जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु
की जोड़ी फिल्मों में और फिल्मों के बाहर भी दिखा करती थी.

परिभाषा के हिसाब से चलें तो दोनों ही बॉलीवुड के लिए बाहरी
व्यक्ति थे जब उन्होंने अपने कदम अभिनय की राह पर बॉलीवुड
में बढाए. जॉन अब्राहम को संघर्ष करना पद और उन्होंने फिल्मों
से पहले मॉडलिंग का काम किया.

बिपाशा बासु ने भी अजनबी फिल्म से सफर शुरू करने से पहले
मॉडलिंग का काम किया. बिपाशा बासु जॉन से दो साल पहले
इस इंडस्ट्री में आ गई थीं. जॉन की पहली फिल्म है जिस्म. इस
फिल्म में भी जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु की जोड़ी है.

बिपाशा को बेस्ट डेब्यू का अवार्ड ज़रूर मिला था पहली फिल्म के
लिए मगर जॉन को जिस्म फिल्म के लिए केवल नोमिनेशन से ही
संतुष्ट होना पड़ा.

सुनते हैं शकील आज़मी लिखित गीत जिसे उदित नारायण और
साधना सरगम ने गाया है रूप कुमार राठौड की धुन पर. गीत में
आपको दो चोटियों वाली हीरोईन के दर्शन होंगे, ये नज़ारा अब
दुर्लभ हो चला है.




गीत के बोल:

ओ हो हो हो हो
ओ जाने जाना ओ जाने जाना
ओ जाने जाना
है साँस जब तक तुम्हें मोहब्बत करेंगे जाना
ओ जाने जाना

करीब आओ तुम्हारी तन्हाईयाँ चुरा लूँ
धड़कते दिल से तुम्हारी बेताबियाँ चुरा लूँ
तुम्हारी आँखों में सात रंगों के ख़्वाब रख दूँ
तुम्हारे होँठों पे चाहत के गुलाब रख दूँ

ओ जाने जाना ओ जाने जाना
ओ जाने जाना
है साँस जब तक तुम्हें मोहब्बत करेंगे जाना
ओ जाने जाना

बना लो अपना के दूर तुमसे न रह सकेंगे
अब एक पल भी गमे जुदाई ना सह सकेंगे
निगाहें प्यासी हैं मुद्दतों के ख़ुमार दे दो
गले लगा के हमें वो पहला सा प्यार दे दो

ओ जाने जाना ओ जाने जाना
ओ जाने जाना
है साँस जब तक तुम्हें मोहब्बत करेंगे जाना
ओ जाने जाना
ओ जाने जाना ओ जाने जाना
ओ जाने जाना
है साँस जब तक तुम्हें मोहब्बत करेंगे जाना
ओ जाने जाना
…………………………………..
O jaane jaana-Madhoshi 2004

Artists: John Abraham, Bipasha Basu

Read more...

Feb 10, 2018

वो लम्हें वो बाते-ज़हर २००५

सुनते हैं शकील आजमी की लिखी रचना जिसका संगीत तैयार किया
है मिथुन शर्मा ने जिसे रिक्रीयेट किया है अन्नू मलिक ने, जैसा कि
सब जगह विवरण में मिलता है. . फिल्म का नाम है ज़हर और इसे
आतिफ असलम ने गाया है.

आज कल के गाने का मूड क्या है और कलाकारों के चेहरे पर क्या
भाव हैं, कनेक्ट कर पाना मुश्किल होता है. कॉपी पेस्ट के लिए
इतना विवरण काफी है या और भी दूं?



गीत के बोल:

वो लम्हें वो बाते कोई ना जाने
थी कैसी राते हो बरसाते
वो भीगी भीगी यादें
वो भीगी भीगी यादें

ना मै जानू ना तू जाने
कैसा है ये मौसम कोई ना जाने
कही से यह खिजां आई
गमों की धूँप संग लाई
खफा हो गये हम
जुदा हो गये हम

वो लम्हें वो बाते कोई ना जाने
थी कैसी राते हो बरसाते
वो भीगी भीगी यादें
वो भीगी भीगी यादें

सागर की गहराई से
गहरा है अपना प्यार
सहराओं की इन हवाओं में
कैसे आयेगी बहार
कहाँ से ये हवा आई
घटायें काली क्यों छाई
खफा हो गए हम
जुदा हो गए हम

वो लम्हें वो बाते कोई ना जाने
थी कैसी राते हो बरसाते
वो भीगी भीगी यादें
वो भीगी भीगी यादें
…………………………………………….
Wo lamhe-Zehar 2005

Artists: Emran Hashmi, Shamita Shetty

Read more...

Sep 2, 2010

ये इश्क है गुनाह-मदहोशी २००४

एक नया गीत पेश है। ये स्क्रीन-केमिस्ट्री स्पेशल गीत है। उल्लेखनीय
है कि केमिस्ट्री शब्द का प्रयोग स्कूल कॉलेज के अलावा सबसे ज्यादा
बॉलीवुड में होता है , क्यूँ होता है ये अधिकांश फिल्म प्रेमी जानते हैं
विशेषकर वे जो फिल्म के प्रोमो, सितारों के इंटरव्यू वगैरह देखा करते
हैं। इसको देखते समय आप आजू बाजू देख के सुनिश्चित कर लें कि कहीं
आपके बच्चे तो आस-पास नहीं हैं !

इसको गाया है आधुनिक ज़माने के सबसे ज्यादा ऊंचे सुर में गा सकने
वाले दो गायकों ने। क्या जुगलबंदी है। यही इस गीत की खूबी है। इसके
गीतकार, संगीतकार को आप याद रखे ना रखें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

जानकारी के लिए मगर, आपको बता दूं, इसको लिखा है शकील आज़मी
ने और धुन के लिए जिम्मेदार हैं रूप कुमार राठौड़ ।



गीत के बोल:

यह इश्क है गुनाह तो गुनाह कर के देखिये
यह इश्क है गुनाह तो गुनाह कर के देखिये
मोहब्बत मैं ज़िन्दगी तबाह कर के देखिये

हाँ,यह इश्क है गुनाह तो गुनाह कर के देखिये
मोहब्बत मैं ज़िन्दगी तबाह कर के देखिये

चमक उठेगी बिजलियाँ बरस पड़ेगी बदलियाँ
खिलेंगे फूल प्यार के
उड़ेगी दिल मैं तितलियाँ
कभी किसी हसीं पर निगाह कर के देखिये

हाँ,कभी किसी हसीं पर निगाह कर के देखिये
कभी किसी हसीं पर निगाह कर के देखिये
मोहब्बत मैं जिन्दगी तबाह कर देखिये

नशा है कितना इश्क में
मज़ा है कितना इश्क में
जूनून है कितना इश्क में
सुकून है कितना इश्क में
कभी किसी से इश्क में,
कभी किसी हसीं पर निगाह कर के देखिये
हाँ,कभी किसी से इश्क मैं
निबाह कर के देखिये
कभी किसी हसीं पर निगाह कर के देखिये
मुहबत मैं जिन्दगी तबाह कर देखिये
..................................................................
Ye ishq hai gunah-Madhoshi

Artists: Bipasha Basu, John Abraham

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP