सर्दी खांसी ना मलेरिया- राजू बन गया जेंटलमेन १९९२
कर्णप्रिय है और नाना पाटेकर का अभिनय और जूही की मुस्कराहट पैसे वसूल
करवा देती है। जूही चावला उत्तम गुणवत्ता की मुस्कराहट के लिए विख्यात हैं।
फिल्म का नाम है राजू बन गया जेंटलमेन । जी हाँ आपका अनुमान सही है
ये फिल्म मिर्ज़ा बंधुओं की है जिन्हें लम्बे लम्बे नाम पसंद हैं । बहुत अरसे पहले
की बात है एक शब्द का प्रयोग सुनने में आया-'फुलेरिया'। ये उसके लिए प्रयोग किया
जाता जो फूल के कुप्पा हो जाता या फिर जो थोडा ज्यादा ही तंदुरुस्त दीखता हो। इस
गीत ने बहुत सी यादें ताजा करायीं। एक पुराने साथी थे पटेरिया जी। गीत की तुकबंदी
से वे भी याद आ गए। मिर्ज़ा बंधुओं के टैली सीरियल नुक्कड़ की छाप आपको उनकी
काफी फिल्मों में मिल जाएगी। नुक्कड़ के कलाकार भी नज़र आयेंगे।
गीत के बोल:
क्या हुआ ये इसे क्या हुआ
अरे दोस्तों इसे क्या हुआ
क्या हुआ इसे क्या हुआ
दोस्तों इसे क्या हुआ
इसका तो बज गया बाजा
ये क्या हुआ ये क्या हुआ
अरे भाई ये क्या हुआ
सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
ये गया यारों इसको
लव लव लव
लवेरिया हुआ
सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
मैं गया यारों मुझको
लव लव लव
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
उसके मोहल्ले में जा के
हाय यारों दिल मेरा खो गया
कटती नहीं अब तो रातें
हाय जाने क्या मुझको हो गया
जागूं सोया सोया रहूँ खोया खोया
जागूं सोया सोया रहूँ खोया खोया
काम करती दवा ना दुआ
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
हाँ सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
मैं गया यारों मुझको
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
उठने लगी मेरे भी दिल में अब तो जाने कैसी उमंगें
पगली कहे कोई मुझको दीवानी कैसी हैं ये तरंगें
कभी तारे गिनूं कभी सपने बुनूं
कभी तारे गिनूं कभी सपने बुनूं
अब तो इस दिल का मालिक खुदा
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
हाँ सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
मैं गया यारों मुझको
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
डॉक्टर परेशां हैं सारे
झक हकीमों ने मारी
बढती ही जाती है हर दिन
कैसी है ये बीमारी
मर्ज़ जाता नहीं, चैन आता नहीं
मर्ज़ जाता नहीं, चैन आता नहीं
काम करती दवा ना दुआ
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
हाँ सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
मैं गया यारों मुझको
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
लवेरिया हुआ
लव लव लव
लवेरिया हुआ
हे, लव लव लव
लवेरिया हुआ
हाय, लव लव लव
लवेरिया हुआ
0 comments:
Post a Comment