Oct 31, 2010

कज़ा पर्दा ज़फ़ा पर्दा - हिम्मत और मेहनत -१९८७

"घूंघट के पट खोल रे तुझे सैयां मिलेंगे ....." इसके आगे की पंक्तियाँ
मुझसे सुनिए - आगरा में मत डोल रे, वे तो मथुरा मिलेंगे
कभी कभी घासलेटी कवि ह्रदय हिलोरे लेने लगता है और तुकबंदी
निकल आती है। बादाम पिस्ता नसीब नहीं है, वो तो भला हो सयाने
चिट्ठाकारों का जिनके चिट्ठे पढ़ते पढ़ते दिमाग के लट्टू जल उठते हैं।

घूंघट यानि कि पर्दा; छोटा पर्दा, चेहरे पर डाला जा सकने वाला। इसमें
विशेष क्या है। क्यूँ नेताओं के चेहरे पर पड़े परदे को नकाब कहा जाता है
पर्दा नहीं। तो जनाब परदे और नकाब में फर्क है। पर्दा काली करतूतों पर
भी डाला जा सकता है जैसे कि जांच समितियां अक्सर डाला करती हैं ।

फिल्म को 'बड़ा पर्दा 'और टेलीविज़न को 'छोटा पर्दा'। वाह जनाब क्या
नामकरण किया है मीडिया ने।

पर्दा शब्द को लोकप्रिय बनाया फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' की क़व्वाली
ने। उसके पहले आम जन को परदे का मतलब अच्छे से मालूम नहीं था।
आम जनता के फंडे फ़िल्में देखने से ज्यादा क्लीयर हुआ करते हैं। हमदर्द
का टॉनिक वो असर नहीं करता जो फिल्म के हीरो के डॉयलॉग कर दिया
करते हैं।

आपने इतनी हिम्मत और मेहनत से ये पोस्ट पढ़ी है अतः आपको आज
'हिम्मत और मेहनत' नाम की एक फिल्म का गीत सुनवाते हैं। इस गीत
पे चटकऊ-मटकऊ डांस कर रहे हैं जीतेंद्र और श्रीदेवी। किसी टॉवेल बनाने
वाली कंपनी ने विशेष तौर पर नायिका के लिए ये ड्रेस मटेरिअल उपलब्ध
करवाया होगा।



गीत के बोल:

छुई मुई छुई मुई हो गई
दिल में सुई चुभो गई

अरे,छुई मुई छुई मुई हो गई
दिल में सुई चुभो गई

दिखला दे तू जलवा
उठा भी दे पर्दा

कज़ा पर्दा ज़फ़ा पर्दा
हटा भी दे ज़रा पर्दा

परदे का का क्या कहना
लड़की का ये गहना

अरे परदे का क्या कहना
लड़की का ये गहना
लड़की फिर कुछ भी नहीं
हुई जो बेपर्दा

हया पर्दा वफ़ा पर्दा
मोहब्बत की अदा पर्दा

हूँ हो हूँ हो


छुई मुई छुई मुई हो गई
दिल में सुई चुभो गई

हुस्न भी इतना
ना ना ना
इतनी जवानी
हं हं हं
उसको उम्र भर
देखे तो दिल ना भरे
हवास की मारी
हाय हाय हाय
नज़र तुम्हारी
होए होए होए
जहाँ मना है
वहां भी देखा करे

हुस्न भी इतना
इतनी जवानी
उसको उम्र भर
देखे तो दिल ना भरे
हवास की मारी
नज़र तुम्हारी
जहाँ मना है
वहां भी देखा करे

सिला उसको
मिला जिसने
हसीनों का
रखा पर्दा

छुई मुई छुई मुई हो गई
दिल में सुई चुभो गई

दिखला दे तू जलवा
उठा भी दे पर्दा

हया पर्दा वफ़ा पर्दा
मोहब्बत की अदा पर्दा

चिलमन डालो
ना ना ना
पर्द गिरा लो
हं हं हं
हुस्न का जादू
परदे से क्या छुप सका

लाज किसी की
हाय हाय हाय
कांच की चूड़ी
होए होए होए
टूट ना जाए
छू के ना देखो पिया

चिलमन डालो
पर्द गिरा लो
हुस्न का जादू
परदे से क्या छुप सका

हो,लाज किसी की
हाय हाय हाय
कांच की चूड़ी
होए होए होए
टूट ना जाए
छू के ना देखो पिया

है दिल में क्या
हो
पता हमको
हा
है चिलमन क्या
हटा पर्दा

परदे का क्या कहना
लड़की का ये गहना
लड़की फिर कुछ भी नहीं
हुई जो बेपर्दा

हया पर्दा वफ़ा पर्दा
मोहब्बत की अदा पर्दा

छुई मुई छुई मुई हो गई
अरे दिल में सुई चुभो गई

दिखला दे तू जलवा
उठा भी दे पर्दा

कज़ा पर्दा ज़फ़ा पर्दा
हटा भी दे ज़रा पर्दा

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP