Oct 31, 2010

थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ-अकेली मत जइयो १९६३

शायद फिल्म का शीर्षक किसी मोहतरमा से मुखातिब है कि
ऐसी खटारा फिल्म देखने 'अकेली मत जइयो'। फिल्म के बारे
में आपको जानकारी तब मिल पायेगी जब आप इसको देखेंगे। आप
इसको तब देखेंगे जब इसकी सी. डी. वगैरह आपको मिलेगी। उस झमेले
में मत पढिये, बस इस फिल्म के गाने सुनते जाइये। फिल्म में २-३ गाने
सुनने लायक हैं और आपको तमाम संगीतकारों की स्टाइल का मज़ा देंगे
देंगे। गीत के इंटरल्युड्स आपको अरेबियन संगीत का मज़ा देंगे।

गीत के लेखक हैं मजरूह और संगीत है मदन मोहन का, जो कि
सुनने वालों का मानना है मदन मोहन के अंदाज़ से अलग है। मदन मोहन
और मजरूह ने गिनती की फिल्मों में साथ साथ काम किया है जिनमे से
एक फिल्म है 'दस्तक' जिसके लिए मदन मोहन को राष्ट्रिय पुरस्कार मिला
था ।

गीत फिल्माया गया है मीनू मुमताज़ पर, जो इस फिल्म में सहायक कलाकार
हैं और गीत में मीना कुमारी, राजेंद्र कुमार भी मौजूद हैं जो हीरो हीरोइन हैं।
मुझे कभी कभी गीतों में दिखाई देने वाली भीड़ के बारे में जानने की उत्सुकता
जागृत हुआ करती है, इतने सारे कलाकार जो दिखलाई देते हैं उनके नाम
मालूम करना टेडी खीर है। कभी कभी कुछ चेहरे पहचान लिए जाते हैं
तो कभी नायक नायिका भी पहचान में नहीं आते। ये गीत एक 'कैब्रे ' गीत
है। जी हाँ, एक फिल्म के पोस्टर पर मैंने 'कैबरे' शब्द को इसी अंदाज़ में लिखा
देखा देखा था। पहले ज़माने में लिखाई के लिए नील का इस्तेमाल होता था
और चूने से पुते हुए टाट पर विवरण लिखा जाता था।



गीत के बोल:

थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ

थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ
मेरे दिल, मेरी साँसों, में खो जाओ
मेरे प्यार की छांव में खो जाओ
मिले फिर न मिले कभी हम, हाय

थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ
मेरे दिल, मेरी साँसों, में खो जाओ
मेरे प्यार की छांव में खो जाओ
मिले फिर न मिले कभी हम, हाय
थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ

ले रात कोई अंगडाई
बच जाए मेरी तन्हाई
ले रात कोई अंगडाई
बच जाए मेरी तन्हाई
दिल मेरा लगे किस्मत जगे
यूँ बैठे अदा से मुस्काओ, हाय

थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ
थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ
मेरे दिल, मेरी साँसों, में खो जाओ
मेरे प्यार की छांव में खो जाओ
मिले फिर न मिलें कभी हम, हाय

थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ

बन जाऊं शमा महफ़िल की
खिड़की तो खुले कोई दिल की
बन जाऊं शमा महफ़िल की
खिड़की तो खुले कोई दिल की
घर सूना सूना दर सूना सूना
तुम्हीं एक चिराग जलाओ, हाय

थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ
थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ
मेरे दिल, मेरी साँसों, में खो जाओ
मेरे प्यार की छांव में खो जाओ
मिले फिर न मिले कभी हम, हाय

थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ
मेरे दिल, मेरी साँसों, में खो जाओ
मेरे प्यार की छांव में खो जाओ
मिले फिर न मिले कभी हम, हाय

थोड़ी देर के लिए मेरे हो जाओ

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP