एक तमन्ना जीवन की-आँखें १९९३
नए हिट गीतों को भी ख़ारिज कर देते हैं। उनके पुत्र-पुत्री
अलबत्ता, वो गीत सुन सुन कर खुश होते रहते हैं। ये सिलसिला
दशकों से चला आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा।
आइये सुना जाए गोविंदा अभिनीत आँखें का एक हिट गीत।
इसमें उनके साथ दो नायिकाएं हैं-शिल्पा शिरोडकर और
रितु शिवपुरी। रितु ओम शिवपुरी की पुत्री हैं। गीत लिखा है
इन्दीवर ने और इसे गा रहे हैं आशा भोंसले, कुमार सानू।
गीत के बोल:
एक तमन्ना जीवन की
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
एक तमन्ना जीवन की
मैं प्यार तेरा ही पाऊँ
शादी तुझी से हो मेरी
चाहें शादी के दिन मर जाऊं
शादी तुझी से हो मेरी
चाहें शादी के दिन मर जाऊं
एक तमन्ना जीवन की
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
एक तमन्ना जीवन की
मैं प्यार तेरा ही पाऊँ
शादी तुझी से हो मेरी
चाहें शादी के दिन मर जाऊं
शादी तुझी से हो मेरी
चाहें शादी के दिन मर जाऊं
ना तुझे जानू ना पहचानूं क्यों तू गले पड़ी है
समझ के मुझ को अपना दीवाना घेरे हुए खड़ी है
हो,ना तुझे जानू ना पहचानूं क्यों तू गले पड़ी है
समझ के मुझ को अपना दीवाना घेरे हुए खड़ी है
तेरा ही तो था ये कहना तेरे बिन मुझको नहीं रहना
तेरा वादा तेरा इरादा तुझको याद दिलाऊँ
शादी तुझी से हो मेरी
चाहें शादी के दिन मर जाऊं
शादी तुझी से हो मेरी
चाहें शादी के दिन मर जाऊं
एक तमन्ना जीवन की
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
एक तमन्ना जीवन की
मैं प्यार तेरा ही पाऊँ
शादी तुझी से हो मेरी
चाहें शादी के दिन मर जाऊं
शादी तुझी से हो मेरी
चाहें शादी के दिन मर जाऊं
हमरा दिल जो तोड़ दिया तो हम ये भी कर जइबे
हमें याद करेगा तेरी चौखट पर मर जइबे
हमरा दिल जो तोड़ दिया तो हम ये भी कर जइबे
हमें याद करेगा तेरी चौखट पर मर जइबे
जो भूला था याद वो आया मैं हूँ वाही जो तूने बताया
ना हो दुखी ओ चंद्रमुखी छोड़ के कहीं ना जाऊं
शादी तुझी से हो मेरी चाहें शादी के दिन मर जाऊं
शादी तुझी से हो मेरी चाहें शादी के दिन मर जाऊं
एक तमन्ना जीवन की
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
एक तमन्ना जीवन की
मैं प्यार तेरा ही पाऊँ
शादी तुझी से हो मेरी
चाहें शादी के दिन मर जाऊं
शादी तुझी से हो मेरी
चाहें शादी के दिन मर जाऊं
शादी तुझी से हो मेरी चाहें शादी के दिन मर जाऊं
शादी तुझी से हो मेरी चाहें शादी के दिन मर जाऊं
............................................................................
Ek tamanna jeevan ki-Aankhen 1993
Artists: Govinda, Shilpa Shirodkar,Ritu Shivpuri,
0 comments:
Post a Comment