Nov 20, 2010

शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया-आखिर क्यों १९८५

'क' शब्द से राकेश रोशन का पुराना नाता लगता है । इस फिल्म के
नाम में भी एक शब्द है जो 'क' से शुरू होता है। राकेश रोशन के ससुर
जे. ओमप्रकाश को 'अ' अक्षर से विशेष लगाव था। फिल्म के निर्देशक
जे. ओमप्रकाश ही हैं। ये एक सफल फिल्म है। इसके गीत भी फुरसत
और तबियत से तैयार किये गए हैं ।

फिल्म एक सामाजिक फिल्म है और इसमें जो मुद्दा उठाया गया है
उससे बहुत सी महिलाओं को अपने जीवन में जूझना पढता है । फिल्म
के अंत में समयापूर्ति की कोशिश की गई है जो विचारणीय है । समाज
के रीति रिवाज महिलाओं के पास ज्यादा च्वाईस नहीं छोड़ते हैं जबकि
पुरुष को अनेक रास्ते और विकल्प मौजूद हैं अपनी अहम तुष्टि के
लिए।

इस गीत के बोल, धुन और स्मिता का अभिनय सभी कुछ लाजवाब है।
स्मिता पाटिल ने भारतीय नारी की छबि खूबसूरत ढंग से निखारी थी
हिंदी फिल्मों में। "कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे" , "फूल तुम्हे भेजा है
ख़त में" वाले इन्दीवर साहब के बोल हैं और सुर दिए हैं स्वर सम्राज्ञी
लता मंगेशकर ने।





गीत के बोल :

आ आ आ, आ आ आ, आ आ
हूँ ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं

शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया
शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया
अबहूँ न आये मोरे श्याम संवरिया
शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया
अबहूँ न आये मोरे श्याम संवरिया
शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया
शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया

हो ओ ओ ओ
हा आ आ आ

अनछुए होंठ मेरे खोये खोये नैन मेरे
गूंजते हैं पर्णों में मधुर मधुर बोल तेरे
मेरे साथ बैन करे, हो
मेरे साथ बैन करे मोरी अटरिया

शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया
शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया

सोलह बरस बीते गिन गिन रतियाँ
पी से मिलन चली संग की सखियाँ
अब तो ले लो पिया, हो
अब तो ले लो पिया आ के खबरिया

शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया

प् नि सा रे नि सा रे नि सा रे नि ध प्
आ आ आ आ आ आ आ आ आ

शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया
अबहूँ न आये मोरे श्याम संवरिया
शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया
शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया
............................................................
Sham hui chadh aayi re-Aakhir kyon 1985

Artists: Smita Patil, Rakesh Roshan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP