ऐसी वैसी ना समझ सजना -जानी दुश्मन १९७९
देखी गयीं। एक फिल्म है जिसमे सुनील दत्त और शत्रुघ्न सिन्हा
दोनों मौजूद हैं। इसमें उनकी जोड़ी बनाई गई है सुनील दत्त के साथ।
शत्रुघ्न रीना के पीछे भागते नज़र आते हैं और रेखा शत्रुघ्न के पीछे।
इस गीत में रीना शत्रुघ्न को जवाब दे रही हैं गीत के माध्यम से।
बड़ा ही कन्फ्युज़ियाना जवाब है जिससे ये स्पष्ट नहीं होता कि नायिका
के मन में क्या है। फिल्म इसलिए तो देखी जाती है। सारी कहानी यहाँ
छाप दी तो मज़ा किरकिरा हो जायेगा ना। गायिका हैं आशा भोंसले
और गीत लिखा है वर्मा मालिक ने।
गीत के बोल:
ऐसी वैसी ना समझ सजना
ऐसी वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी ना समझ सजना
ऐसी वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी ना समझ सजना
इतने तो मेरा दिल भी जानता ज़रूर है
कितनी तू मेरे पास है और कितनी तू दूर है
काटों या फूल जो भी चाहे इसपे डाल दे
काटों या फूल जो भी चाहे इसपे डाल दे
मैंने तो ज़िन्दगी का दामन बिछ दिया
मैंने तो ज़िन्दगी का दामन बिछ दिया
दामन बिछ दिया
अभी तू ना समझे, मुझे अपना हाँ
मुझे अपना हाय, मुझे अपना
ऐसी वैसी ना समझ सजना
ऐसी वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी ना समझ सजना
जो देख रहा हूँ कहीं ख्वाब तो नहीं है
काटों के बीच छुपा कहीं गुलाब तो नहीं है
इस कदर तू आ दिल के करीब है
इस कदर तू आ दिल के करीब है
लगता है मेरे प्यार का तू नसीब है
नसीब है
मैंने जो कहा उसे याद, हाँ याद
ज़रा याद रखना
ऐसी वैसी ना समझ सजना
ऐसी वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी या जान ले लूंगी
ऐसी वैसी ना समझ सजना
0 comments:
Post a Comment