Jul 19, 2011

सुनो सुनो एक बात कहूँ -मेमसाब १९७१

नाव नायक नायिका के साथ घूम रही है या नायक नायिका नाव में बैठ
के घूम रहे हैं बूझिये इस गीत में.

विनोद खन्ना के साथ योगिता बाली हैं और दोनों स्टीमर में गीत गा
रहे हैं. यू ट्यूब के बहाने इस गीत को अरसे बाद सुनने का मौका मिल
गया. आत्मा राम की फिल्म है इसलिए संगीत ठीक ठाक है इसका.
गीत लिखा है वर्मा मालिक ने और धुन बनायीं है सोनिक ओमी ने.

इस गीत में जो तेरा-मेरा बोला जा रहा है वो आसानी से याद रह जाता है.
गीत कि खूबी ये है कि ये कई संगीतकारों कि याद दिला देता है, कभी
शंकर जयकिशन की, कभी आर डी बर्मन की तो कभी कल्याणजी आनंदजी
की, तो किसी जगह मदन मोहन की और जहाँ जगह बची है वहां वहां
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की.

गाना खत्म होते होते बोट का आकार बदल जाता है और वो छोटा जहाज बन
जाती है. फिल्मांकन बढ़िया जगहों पर हुआ लगता है इस गीत का.




गीत के बोल:

सुनो सुनो एक बात कहूँ
कहो जी पिया मैं सुनती हूँ
कि तेरा मेरा,
कभी ये साथ न छूटे
बात न टूटे
चाहे, चाहे ये दुनिया रूठे

सुनो सुनो एक बात कहूँ
कहो जी पिया मैं सुनती हूँ
कि तेरा मेरा,
कभी ये साथ न छूटे
बात न टूटे
चाहे, चाहे ये दुनिया रूठे

लहरों से है मिले किनारे
हो ओ, लहरों से है मिले किनारे
फूलों से भी मिले नज़ारे
किसी का कोई, किसी का कोई
मुझको तेरे सहारे
आ आ आ , बहता पानी है मेरा दामन
हो ओ ओ ,बहता पानी है मेरा दामन
छोडूं न मैं तेरा दामन
ऐसे मिलूँ मैं तुझ में ओ गोरी
जैसे पानी में चन्दन
जैसे हो पानी में चन्दन

यही तमन्ना करती हूँ
सदा मैं तेरे संग रहूँ
कि तेरा मेरा,
कभी ये साथ न छूटे
बात न टूटे
चाहे, चाहे ये दुनिया रूठे

ये जो मेरा सारा जीवन
हो ओ ओ ये जो मेरा सारा जीवन
है गोरी ये तेरे अर्पण
तू ही तो मेरे प्यार की मूरत
मैं हूँ तेरा ही दर्पण
आ आ आ दिल मेरा तो है घबराया
हो ओ ओ दिल मेरा तो है घबराया
दुनिया से है मुझे दर आया
मैंने तो चलती आंधी में साजन
आशा का दीपक जलाया
आशा का दीप जलाया
इस दीपक से प्यार करूं
जनम जनम तक साथ रहूँ

कि तेरा मेरा,
कभी ये साथ न छूटे
बात न टूटे
चाहे, चाहे ये दुनिया रूठे

सुनो सुनो एक बात कहूँ
कहो जी पिया मैं सुनती हूँ
कि तेरा मेरा,
कभी ये साथ न छूटे
बात न टूटे
चाहे, चाहे ये दुनिया रूठे
....................................
Suno suno ek baat kahoon-Memsaab 1971

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP