चाहा है तुझे चाहेंगे-जीना मरना तेरे संग १९९२
वर्ष वही रखते हैं- १९९२ लेकिन गायक गायिका, संगीतकार बदल देते हैं.
नायक नायिका भी बदल गए हैं इस गीत में. इसमें भी संगीतकार जोड़ी है
मगर अलग.
गीत है फिल्म 'जीना मरना तेरे संग' से जो फिल्माया गया है संजय दत्त और
रवीना टंडन पर. गीत लिखा है समीर ने और धुन बनाई है संगीतकार जोड़ी
दिलीप सेन-समीर सेन ने. इसे गा रहे हैं कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल.
गीत मधुर है और थोड़ी तेज गति वाला है मगर इसे आप गुनगुना सकते हैं.
गीत के बोल:
चाहा है तुझे चाहेंगे
साँसों में बस जायेंगे
तुझे अपना खुदा हम बनायेंगे
अब दिलवर यार तुझसे हो के जुदा
एक पल भी न हम जी पाएंगे
चाहा है तुझे चाहेंगे
साँसों में बस जायेंगे
तुम्हें अपना खुदा हम बनायेंगे
अब दिलवर यार तुझसे हो के जुदा
एक पल भी न हम जी पाएंगे
चाहा है तुझे चाहेंगे
साँसों में बस जायेंगे
सा रे ग सा सा सा, नि सा रे नि नि नि
ध नि सा ध ध ध,ध रे नि ध
सा रे ग सा सा सा, नि सा रे नि नि नि
ध नि ध नि सा रे सा रे रे ग माँ ग रे सा
बदलेंगे लोग रुत बदलेगी बदलेगा ये ज़माना
दुनिया न भूल पायेगी ये तेरा मेरा फ़साना
हो, नज़रों के सामने रहना कभी मुझसे न दूर जाना
रब को भुलाना आसान है मुश्किल है तुम्हें भुलाना
तेरे लिए ओ मेरे सनम हम लेंगे सौ सौ जनम
हो, तेरे लिए ओ मेरे सनम हम लेंगे सौ सौ जनम
सदियों तलाक हवाओं में गूंजेगा यही तराना
अब दिलवर यार तुझसे हो के जुदा
एक पल भी न हम जी पाएंगे
चाहा है चाहा है तुझे चाहेंगे, चाहेंगे
साँसों में बस जायेंगे, बस जायेंगे
खुशियाँ सभी ज़माने की मैं तुमपे सनम लुटा दूं
तेरे लिए ऐ जान-ए-वफ़ा मैं दोनों जहाँ भुला दूं
महकी हुई बहारों को जुल्फों में तेरी सजा दूं
कांटे चुभे न पांव में राहों में फूल बिछा दूं
आएगा कोई भी गम तोड़ेंगे न ये कसम
आएगा कोई भी गम तोड़ेंगे न ये कसम
आ दिल के आईने में तुझे तेरी तस्वीर दिखा दूं
अब दिलवर यार तुझसे हो के जुदा
एक पल भी न हम जी पाएंगे
चाहा है चाहा है तुझे चाहेंगे, चाहेंगे
साँसों में साँसों में बस जायेंगे, बस जायेंगे
.........................................
Chaha hai tujhe chahenge-Jeena Marna Tere Sang 1992
0 comments:
Post a Comment