दिल क्या है एक शीशा है -लावा १९८५
बजे थेऔर फिल्म फ्लॉप थी. इस फिल्म से एक युगल गीत सुनवाते
हैं आपको . इसको युगल गीत कहना शायद उचित नहीं होगा क्यूंकि
इसमें तीसरा कोण भी मौजूद है यानि कि तीसरी आवाज़. ये फिल्म
प्रेम त्रिकोण पर आधारित है.
फिल्म डिम्पल कपाडिया की दूसरी पारी की फिल्म है जिसमें नायक
राजीव कपूर उनसे ज्यादा युवा नज़र आते हैं. इस कहानी के तीसरे
कोण हैं राज बब्बर. एक पार्टी में ये गीत गाया जा रहा है. आशा भोंसले
के साथ किशोर कुमार और शैलेन्द्र सिंह की आवाजें हैं. गीत में बॉलीवुड
के रिटायर्ड और सेमी-रिटायर्ड कलाकारों को रोज़गार मिला है-मदन पुरी,
राजेंद्र नाथ, नरेन्द्र नाथ,सुधीर और रमा विज़. गीत में आपको
कुलभूषण खरबन्दा भी कहीं नज़र आ जायेंगे जो फिल्म की मुख्य
स्टार कास्ट का हिस्सा हैं .
गीत के बोल:
ता रा रा रा रा रा , ता रा रा रा रा रा
ला रा रा रा , रा रा रा रा रा रा
दिल क्या है एक शीशा है
शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम तुझे सलाम
दिल क्या है एक शीशा है
शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम तुझे सलाम
सुन रहे हैं लोग ये
दास्तान दिल थाम के
सुन रहे हैं लोग ये
दास्तान दिल थाम के
नाम मेरा जुड गया
साथ तेरे नाम के
इस प्यार में हम हो गए बदनाम तुझे सलाम
दिल क्या है एक शीशा है
शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम तुझे सलाम
आज इस दुनिया की सब
हमने सब रस्में तोड़ दीं
हो, आज इस दुनिया की सब
हमने सब रस्में तोड़ दीं
एक वादा कर लिया
सारी कसमें तोड़ दीं
आँखों ने दिल को दे दिया पैगाम तुझे सलाम
दिल क्या है एक शीशा है
शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम तुझे सलाम
जिंदगी भर के लिए
ये मोहब्बत कम न हो
जिंदगी भर के लिए
ये मोहब्बत कम न हो
दिल लगाये वो जिसे
जान का भी गम न हो
हर एक के बस का नहीं ये काम तुझे सलाम
दिल क्या है एक शीशा है
शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम तुझे सलाम
............................................................
Dil kya hai ek sheesha hai-Laava 1985
Artists: Raj Babbar, Rajeev Kapoor, Dimple Kapadia
0 comments:
Post a Comment