Showing posts with label Laava. Show all posts
Showing posts with label Laava. Show all posts

Dec 17, 2014

जीने दे ये दुनिया २- लावा १९८५

फिल्म लावा कुछ अच्छे गीतों से सजी फिल्म थी. फिल्म ज्यादा
नहीं चली. आज एक गीत का वो वाला तर्जुमा सुनवा रहे हैं जो
बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा. ये है आशा भोंसले की आवाज़
में. गीत दर्दीला है और इसका ओर्केस्ट्रा भी वैसा ही है. राहुल देव
बर्मन ने जो भी गीत आशा के लिए बनाये हैं गुणवत्ता के हिसाब
से इसे आप टॉप टेन आशा-आर डी कॉम्बिनेशन में रख सकते हैं.
बोल और धुन लाजवाब हैं. पैसा वसूल गीत है ये. अपने प्रेमी से
बिछड़ने और मजबूरन एक खब्ती दबंग रईस से चिपकाए जाने की
मिली जुली प्रतिक्रिया इस गीत में व्यक्त हो रही है. नायिका झरने
के किनारे कड़ी लगभग ख़ुदकुशी करने के कगार पर है जब ये
गीत गा रही है. इसी जगह उसने अपने प्रेमी को पानी की
गहराईयों में खोते हुए देखा था. इसका वीडियो उपलब्ध नहीं है
सुन कर आनंद उठायें.




गीत के बोल:

जीने दे ये दुनिया चाहे मार डाले

कागज पे कुछ हो, लिखा तो मिटा दूं
सौदा किया हो हो तो कीमत चूका दूं
कागज पे कुछ हो, लिखा तो मिटा दूं   
सौदा किया हो हो तो कीमत चूका दूं
देखा हो सपना तो सपना भुला दूं
कैसा भुला दूं तुम्हें याद आने वाले
लोग हम निराले प्यार करने वाले

जीने दे ये दुनिया चाहे मार डाले

गजरा खुला था कजरा बहा था
कल रात मुझको तू याद आ रहा था
गजरा खुला था कजरा बहा था
कल रात मुझको तू याद आ रहा था

आँखों में बस जा मैंने कहा था
ये कब कहा था की नींदें चुरा ले
लोग हम निराले प्यार करने वाले

जीने दे ये दुनिया चाहे मार डाले
.............................................
Jeene de ye duniya(Asha version)-Laava 1985

Read more...

Oct 31, 2011

जीने दे ये दुनिया(युगल)-लावा १९८५

आज हम आपको फिल्म लावा से एक युगल गीत सुनवा
रहे हैं जिसे आशा भोसले और मनमोहन सिंह ने गाया है.
मनमोहन सिंह की आवाज़ ८० के दशक में ही सुनाई दी
ये फिल्म के सबसे ज्यादा बजने वाले गीतों में से एक है.

आशा भोंसले की आवाज़ के वैसे तो बॉलीवुड के अधिकाँश
संगीतकार मुरीद थे और हैं, मगर, नैयर और आर डी बर्मन
सबसे ज्यादा बड़े फैन कहे जा सकते हैं. आशा भोंसले की
आवाज़ का सदुपयोग कर के इन दोनों ने ऐसे ऐसे गाने
दे दिए जो और संगीतकारों के लिए असंभव से थे.

इसी गीत का एक धीमा संस्करण भी मौजूद है जिसे सिर्फ
आशा भोंसले ने गाया है. इस गीत पर संगीतकार ने कुछ
एक्स्ट्रा मेहनत की है. इसे आप ४-५ बार सुन लेंगे तो युगल
संस्करण को सुनना कम कर देंगे.



गीत के बोल:

जीने दे ये दुनिया चाहे मार डाले
जीने दे ये दुनिया चाहे मार डाले
लोग हम निराले प्यार करने वाले
जीने दे ये दुनिया चाहे मार डाले

होंठों पे वादे आँखों में क़समें
भूली हमें सारी दुनिया की रस्में
होंठों पे वादे आँखों में क़समें
भूली हमें सारी दुनिया की रस्में
कुछ भी रहा ना अब अपने बस में
दिल जान सब कुछ है तेरे हवाले
लोग हम निराले प्यार करने वाले

जीने दे ये दुनिया चाहे मार डाले

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
वो बेक़रारी है मुश्किल है जीना
बन जा तू काली घटा ओ हसीना
आ जाये सावन का रिमझिम महीना
बिखरा दे ज़ुल्फ़ों के बादल ये काले
लोग हम निराले प्यार करने वाले

दीपक पतंगा जलते रहेंगे
गिरते रहेंगे सँभलते रहेंगे
हम दिल की राहों पे चलते रहेंगे
पड़ जायें चाहे पाँवों में छाले
लोग हम निराले प्यार करने वाले

जीने दे ये दुनिया चाहे मार डाले
लोग हम निराले प्यार करने वाले
जीने दे ये दुनिया चाहे मार डाले
…………………………………………….
Jeene de ye duniya(duet)-Laava 1985

Artists: Rajeev Kapoor, Dimple Kapadia

Read more...

Oct 30, 2011

हम तुम दोनों मिल के-लावा १९८५

आपको एक युगल गीत सुनवाते हैं फिल्म लावा से। राज कपूर
के सबसे छोटे पुत्र जो नायक हैं लावा के, उनके साथ इस फिल्म
में राज कपूर के दूसरे नंबर के पुत्र की बतौर नायक जो पहली
फिल्म थी उसकी नायिका इस फिल्म में मौजूद हैं।

इस गुत्थी को सुलझाते-सुलझाते आपको थोड़ा फ़िल्मी ज्ञान अवश्य
हो जायेगा। गीतकार और संगीतकार क्रमशः वही हैं जिन्होंने फिल्म
अमर प्रेम के लिए गीत लिखे और संगीत दिया।

इस गीत को गाया है दीनानाथ मंगेशकर की सबसे बड़ी सुपुत्री और
फिल्म सितारे अशोक कुमार के सबसे छोटे भाई ने।




गीत के बोल:

हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ता रा रा रा रा रा रा रा रा

हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे
सरगम के फूलों से सुर संगीत बनायेंगे
जब छाएंगे बादल काले याद करेंगे दुनिया वाले
गीत वो मोहब्बत वाले, गुनगुनायेंगे

हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे
सरगम के फूलों से सुर संगीत बनायेंगे
जब छाएंगे बादल काले याद करेंगे दुनिया वाले
गीत वो मोहब्बत वाले, गुनगुनायेंगे

हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे

जब जब तुमको प्यार पुकारे
तुम आ जाना पास हमारे
जब जब तुमको प्यार पुकारे
तुम आ जाना पास हमारे
अब क्या आना अब क्या जाना
हम हर दम हैं साथ तुम्हारे
पल दूर को हम एक दूजे से दूर ना जायेंगे

हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे

सुनते रहना हम बोलेंगे
कुछ मत कहना हम बोलेंगे
सुनते रहना हम बोलेंगे
कुछ मत कहना हम बोलेंगे
दे तुमको आवाज़ जो कोई
तुम चुप रहना हम बोलेंगे
एक दूजे के नाम से हमको लोग बुलाएँगे

हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे

इतना प्यार करें हम कम है
प्यार है सागर दिल शबनम है
इतना प्यार करें हम कम है
प्यार है सागर दिल शबनम है
अरे कांटे चुभते हैं सीने में
कैसा फूलों का मौसम है
बादल भी बरसे तो दिल में आग लगायेंगे

हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे
जब छाएंगे बादल काले याद करेंगे दुनिया वाले
गीत वो मोहब्बत वाले, गुनगुनायेंगे

हम तुम दोनों मिल के दिल के गीत बनायेंगे
सरगम के फूलों से सुर संगीत बनायेंगे
.......................................................
Hum tum donon mil ke-Laava 1985

Artists: Rajeev Kapoor, Dimple Kapadia

Read more...

Jul 20, 2011

दिल क्या है एक शीशा है -लावा १९८५

८० के दशक में चला जाए. एक फिल्म है लावा जिसके गाने बहुत
बजे थेऔर फिल्म फ्लॉप थी. इस फिल्म से एक युगल गीत सुनवाते
हैं आपको . इसको युगल गीत कहना शायद उचित नहीं होगा क्यूंकि
इसमें तीसरा कोण भी मौजूद है यानि कि तीसरी आवाज़. ये फिल्म
प्रेम त्रिकोण पर आधारित है.

फिल्म डिम्पल कपाडिया की दूसरी पारी की फिल्म है जिसमें नायक
राजीव कपूर उनसे ज्यादा युवा नज़र आते हैं. इस कहानी के तीसरे
कोण हैं राज बब्बर. एक पार्टी में ये गीत गाया जा रहा है. आशा भोंसले
के साथ किशोर कुमार और शैलेन्द्र सिंह की आवाजें हैं. गीत में बॉलीवुड
के रिटायर्ड और सेमी-रिटायर्ड कलाकारों को रोज़गार मिला है-मदन पुरी,
राजेंद्र नाथ, नरेन्द्र नाथ,सुधीर और रमा विज़. गीत में आपको
कुलभूषण खरबन्दा भी कहीं नज़र आ जायेंगे जो फिल्म की मुख्य
स्टार कास्ट का हिस्सा हैं .




गीत के बोल:

ता रा रा रा रा रा , ता रा रा रा रा रा
ला रा रा रा , रा रा रा रा रा रा

दिल क्या है एक शीशा है
शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम तुझे सलाम

दिल क्या है एक शीशा है
शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम तुझे सलाम

सुन रहे हैं लोग ये
दास्तान दिल थाम के
सुन रहे हैं लोग ये
दास्तान दिल थाम के
नाम मेरा जुड गया
साथ तेरे नाम के
इस प्यार में हम हो गए बदनाम तुझे सलाम

दिल क्या है एक शीशा है
शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम तुझे सलाम

आज इस दुनिया की सब
हमने सब रस्में तोड़ दीं
हो, आज इस दुनिया की सब
हमने सब रस्में तोड़ दीं
एक वादा कर लिया
सारी कसमें तोड़ दीं
आँखों ने दिल को दे दिया पैगाम तुझे सलाम

दिल क्या है एक शीशा है
शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम तुझे सलाम

जिंदगी भर के लिए
ये मोहब्बत कम न हो
जिंदगी भर के लिए
ये मोहब्बत कम न हो
दिल लगाये वो जिसे
जान का भी गम न हो
हर एक के बस का नहीं ये काम तुझे सलाम

दिल क्या है एक शीशा है
शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम तुझे सलाम

............................................................
Dil kya hai ek sheesha hai-Laava 1985

Artists: Raj Babbar, Rajeev Kapoor, Dimple Kapadia

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP