तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा-धुआं १९८१
आज आपको एक भक्ति गीत सुनवाते हैं फिल्म धुन से जो
सन १९८१ की फिल्म है. मजरूह के लिखे, लता मंगेशकर के
गाये और राहुल देव बर्मन के स्वरबद्ध इस गीत को फिल्माया
गया है राखी पर. धुआं एक सस्पेंस फिल्म है जो कम
चलने वाली फिल्मों की श्रेणी में आती है.
गीत के बोल:
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तू ही जो नहीं कौन है फिर हमारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तेरा आसरा है
हो, तू जलसागर हमको बहा ले
अपनी ही लहरों में उठा के,
हो ओ ओ ओ ओ ओ
तेरे किनारे कब से खड़े हैं
जनम जनम के प्यासे
ऐसी बुझा के लगे न दुबारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तू ही जो नहीं कौन है फिर हमारा
तेरा आसरा है
कैसी सभा ये तूने सजाई
सब एक दूजे से पराये
हो ओ ओ ओ ओ ओ
तू चाहे देखे सबका तमाशा
हमसे तो देखा न जाए
क्या तेरे प्यार का यही फल है सारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तू ही जो नहीं कौन है फिर हमारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तेरा आसरा है
...................................
Tera aasra hai-Dhuan 1981
0 comments:
Post a Comment