जीना भी कोई जीना है-सबूत १९८०
से एक थे. उनका अभिनय, संवाद अदायगी और उच्चारण
कई नामचीन अभिनेताओं से बेहतर है. उनकी आवाज़ भी
अलग किस्म की आवाज़ है और उसमें सहजता है.
परदे पर उनके हिस्से में किशोर कुमार के कई गीत आये
और अधिकांश ही आज लोकप्रिय गीत कहलाते हैं.
सन १९८० की फिल्म सबूत से एक गाना सुनते हैं जिसे
फिल्म के एक और नायक विनोद मेहरा पर फिल्माया गया
है. उनके साथ विद्या सिन्हा दिखलाई दे रही हैं. गीत युगल
गीत है और इसमें लता मंगेशकर की भी आवाज़ है.
बोल अमित खन्ना के हैं और संगीत बप्पी लहरी का.
गीत के बोल:
जीना भी कोई जीना है जब तक तेरा साथ नहीं
साथ हमारा सदियों का ये पल दो पल की बात नहीं
जीना भी कोई जीना है जब तक तेरा साथ नहीं
साथ हमारा सदियों का ये पल दो पल की बात नहीं
हो ओ ओ जो करे संग करे संग जिये संग मरे
हो जीना भी कोई जीना है जब तक तेरा साथ नहीं
साथ हमारा सदियों का ये पल दो पल की बात नहीं
सपनो पे चढ़ा रंग तेरा खिल उठा अंग अंग मेरा
सपनो पे चढ़ा रंग तेरा खिल उठा आज अंग मेरा
आ हा तेरी अदाओं का जादू करे कहीं हमें न बेकाबू
हम हैं तुम्हारे तुम हो हमारे
जो करे संग करे संग जिये संग मरे
हो जीना भी कोई जीना है जब तक तेरा साथ नहीं
साथ हमारा सदियों का ये पल दो पल की बात नहीं
है रूप मेरा मतवाला मैंने तेरे लिए ही संभाला
है रूप मेरा मतवाला मैंने तेरे लिए ही संभाला
तू आये बहारें आये तेरे साथ नज़ारे गायें
फूल ये दिल के महके मिल के
जो करे संग करे संग जिये संग मरे
हो जीना भी कोई जीना है जब तक तेरा साथ नहीं
साथ हमारा सदियों का ये पल दो पल की बात नहीं
………………………………………….
Jeena bhi koi jeena hai-Saboot 1980
Artists: Vinod Mehra, Vidya Sinha
0 comments:
Post a Comment