Dec 6, 2011

बोलो क्या हमको दोगे -छुपा रुस्तम १९७३

निस्संदेह ये वर्ष कला और सिनेमा जगत के लिए त्रासदायी रहा है। इस
वर्ष अनेक नामचीन हस्तियों ने नश्वर संसार से विदा ली। उन कलाकारों
की बस यादें ही चित्र, चलचित्र और आवाज़ के रूप में हमें उनकी उपस्थिति
का एहसास कराती रहेंगी।

देव आनंद मेरे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं। उनके १-२ गीत रोज ही
याद आ जाते हैं। परसों के रोज मुझे एक गीत विशेष रूप से याद आया वो
है फिल्म छुपा रुस्तम का गीत-बोलो क्या हमको दोगे। इसमें शुरू में
केवल 'आंय' बोला गया है देव आनंद द्वारा। ये एक शब्द ही उनके अंदाज़ को
बयां करने के लिए काफी है। अब ये आप बूझिये कि ये शब्द किशोर कुमार
की आवाज़ में है या स्वयं देव आनंद की आवाज़ में। किशोर कुमार जिन्होंने
देव आनंद के लिए विशेष तौर पर गीत गाये , यूँ कहिये पार्श्व गायन के मामले
में वे या तो स्वयं के लिए या फिर केवल देव आनंद के लिए ही परदे पर गीत
गाते। ये सिलसिला कम से कम सन १९६९ में आई आराधना के पहले तक
तो चला। कभी कभी तो ये लगने लगता जैसे देव आनंद स्वयं परदे पर गीत
गा रहे हों। तय है कि किशोर के गाये देव आनंद अभिनीत गीतों में अतिरिक्त
ऊर्जा का संचार होता महसूस होता है।

बहुत कम ऐसे कलाकार हुए हैं हिंदी सिनेमा जगत में जिनके गीत देखते
समय गीत और धुन पर से ध्यान कुछ देर के लिए हट जाता है उनमें से एक
हैं देव आनंद। उन्हें सदाबहार यूँ ही नहीं कहा जाता है। वे हमेशा सक्रिय
दिखलाई दिए और फिल्म उद्योग के बाल, युवा, बुज़ुर्ग सभी वर्गों के लिए
रेरणास्रोत बने रहे।

गीत कम सुना हुआ है इसलिए कम देखा गया भी कह सकते हैं इसको।
इस गीत में जो कि सन ७० के दशक के पूर्वार्ध का गीत है, देव आनंद
अपनी पूरी ऊर्जा के साथ नायिका से कदम ताल मिलते हुए जीवन्तता
प्रदान कर रहे हैं। गायक-गायिका हैं किशोर कुमार और आशा भोंसले।
गीत सचिन देव बर्मन की संगीत फैक्ट्री की उपज है जिसकी रचना की है
विजय आनंद ने।




गीत के बोल:

पूछो पूछो, पूछो ना
बोलो क्या हमको दोगे
'आंय'
बोलो क्या हमको दोगे
दिल जो हमने तुमको बिना मांगे दे दिया हँसते हँसते
बोलो क्या हमको दोगे
बोलो क्या हमको दोगे
दिल जो हमने तुमको बिना मांगे दे दिया हँसते हँसते
पूछो क्या हमसे लोगे, पूछो
दिल जो हमने तुमसे बिना पूछे ले लिया हँसते हँसते
पूछो क्या हमसे लोगे

बहका करें जो तेरी बाँहों में
महका करें जो तेरी राहों में
बहका करें जो तेरी बाँहों में
महका करें जो तेरी राहों में
देखा करें जो तेरी चाहों में
घर बसा लें जो हम तेरी ही निगाहों में
तो क्या हमको दोगे
बोलो क्या हमको दोगे
दिल जो हमने तुमको बिना मांगे दे दिया हँसते हँसते
बोलो क्या हमको दोगे

हे हे हे हे
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हो हो हो हो
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

दुश्मन जलेंगे जब मिलेंगे हम
प्यासे कभी न फिर रहेंगे हम
जल रहा है
बहुत
तो जलने दो
दुश्मन जलेंगे जब मिलेंगे हम
प्यासे कभी न फिर रहेंगे हम
जन्नत बना लेंगे ज़मीन पे हम
खुशियाँ रहेंगी और रहेंगे हम अब
पूछो के तुम क्या हमसे लोगे, पूछो
पूछो क्या हमसे लोगे
दिल जो हमने तुमसे बिना पूछे ले लिया हा हा हा हा
पूछो क्या हमसे लोगे

तेरी बाँहों का जब सहारा हो
रास्ता फिर कितना ही अँधियारा हो
हो हो हो हो, हो हो हो
तेरी बाँहों का जब सहारा हो
रास्ता फिर कितना ही अँधियारा हो
उठते ही तूफ़ान तुम किनारा हो
जो कुछ अपना है वो सब कुछ तुम्हारा
हाँ तो क्या हमको दोगे
बोलो क्या हमको दोगे
दिल जो हमने तुमको बिना मांगे दे दिया हँसते हँसते
बोलो क्या हमको दोगे

पूछो क्या हमसे लोगे
बोलो क्या हमको दोगे
पूछो क्या हमसे
बोलो क्या हमको
पूछो, बोलो
ओ पूछो, बोलो
.........................................................................
Bolo kya hamko doge-Chhupa Rustam 1973

Artists: Hema Malini, Dev Anand, Prem Chopda

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP