Jan 28, 2012

गुमसुम क्यूँ है सनम-भला मानुस १९७९

एक फिल्म आई थी कसमे वादे जिसके निर्देशक रमेश बहल थे।
फिल्म के साउंड ट्रेक यानि एल. पी. पर एक गाना उपलब्ध है
आशा भोंसले का गाया हुआ जो फिल्म में आपको कहीं नज़र नहीं
आएगा। फिल्म कसमे वादे में रणधीर कपूर और नीतू सिंह की
जोड़ी है। रणधीर कपूर ने एक फिल्म प्रोड्यूस की 'भला-मानुस'
जिसमें उन्होंने ये गीत ले लिया। गीत का वीडिओ देख कर लगता
है मानो ये ज्यों का त्यों फिल्म में फिट कर दिया गया हो।

गायक की आवाज़ को वाद्य यन्त्र की तरह कैसे इस्तेमाल किया
जाता है उसका एक बढ़िया उदाहरण है ये गीत। गुलशन बावरा के
लिखे गीत की धुन बनाई है राहुल देव बर्मन ने। तबियत से इस
गीत की धुन तैयार की गई है। मगर हर कर्णप्रिय गीत की नियति
"प्राण जाये पर वचन न जाये " के गीत "चैन से हमको कभी "
जैसी नहीं होती है जो फिल्म में से निकाले जाने के बाद भी
बेहद लोकप्रिय और अमर हो जाये।




गीत के बोल:

हो गुमसुम क्यों है सनम
अब ज़रा मान जा
प्यार का ये मौसम है
ऐसे में दिल न जला

गुमसुम क्यों है सनम
अब ज़रा मान जा
प्यार का ये मौसम है
ऐसे में दिल न जला

गुमसुम क्यों है सनम
गुमसुम क्यों है सनम

जाने बूझे नज़र चुराए
दिल की बातें समझ न पाए
ओ सितमगर देख अब तो, हो जा मेहरबान
जाने बूझे नज़र चुराए
दिल की बातें समझ न पाए
ओ सितमगर देख अब तो, हो जा मेहरबान
दर्द दिया है तो दे दे दवा

गुमसुम क्यों है सनम
अब ज़रा मान जा
प्यार का ये मौसम है
ऐसे में दिल न जला

गुमसुम क्यों है सनम
गुमसुम क्यों है सनम

कब से है बेक़रार ये दिल
कब से कहती हूँ झूम के मिल
ओ अनादी बन खिलाड़ी ले ले बाहों में
कब से है बेक़रार ये दिल
कब से कहती हूँ झूम के मिल
ओ अनादी बन खिलाड़ी ले ले बाहों में
कैसे पिया से मेरा पला पडा
गुमसुम क्यों है सनम
अब ज़रा मान जा
प्यार का ये मौसम है
ऐसे में दिल न जला

गुमसुम क्यों है सनम
गुमसुम क्यों है सनम
.............................................
Gum sum kyun hai sanam-Bhala manus 1979

Artists: Randhir Kapoor, Neetu Singh

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP