Jan 11, 2012

हम तो गरीब है-आपबीती १९७६

हेमा मालिनी पर फिल्माए गए ऐसे गीत जिनके मुखड़े
में गरीब शब्द आता है. दो गीत जो ध्यान में आते हैं
उनमें लक्ष्मी प्यारे का ही संगीत है. एक है सोनी मोनी
वाला गाना अमीर गरीब फिल्म का.

आनंद बक्षी का गीत है और इसे गाया है अनुराधा पौडवाल
ने. गाने में ढेर सारे लोग नज़र आते हैं जिनमें मदन पुरी,
अरुणा ईरानी प्रमुख है. सुजीत कुमार भी हैं असरानी के
साथ.




गीत के बोल:

हम तो गरीब हैं
हम तो गरीब हैं हमसे गरीब तुम हो
हम तो गरीब हैं हमसे गरीब तुम हो
अपनों को अपना कह नहीं सकते
हम ये कहे बिना रह नहीं सकते
इतने बदनसीब तुम हो
हम तो गरीब हैं हमसे गरीब तुम हो
हम तो गरीब हैं हमसे गरीब तुम हो

छोटा बड़ा कोई पैसे नहीं होता
दिल से होता है
छोटा बड़ा कोई पैसे नहीं होता
दिल से होता है
पैसे वालों में कोई दिल वाला
मुश्किल से होता है
छोटे या तुम या लोग बड़े हो
अपनों से कितने दूर खड़े हो
गैरों के करीब तुम हो

हम तो गरीब हैं हमसे गरीब तुम हो
हम तो गरीब हैं हमसे गरीब तुम हो

अच्छे बुरे झूठे सच्चे कितने इंसानों को देखा है
अच्छे बुरे झूठे सच्चे कितने इंसानों को देखा है
पर पहली बार इक जगह पे इतने बेईमानों को देखा है
चेहरों का रिश्ता कम जानती हूँ
कपड़ों से सबको पहचानती हूँ
आदमी अजीब तुम हो

हम तो गरीब हैं हमसे गरीब तुम हो
हम तो गरीब हैं हमसे गरीब तुम हो
………………………………………………
Ham to gareeb hai-Aap beati 1976

Artists: Hema Malini, Shashi Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP