हो गये दीवाने तुमको देख कर-लैला १९८४
उसके बाद इस गीत का नंबर आता है. ये है किशोर कुमार
का गाया हुआ.
सावन कुमार के बोल हैं और उषा खन्ना का संगीत. नायक
अनिल कपूर भी बड़े खुशकिस्मत हैं कि उन्हें किशोर कुमार
के गाने मिल गए.
चौदहवीं का चाँद को बहुत दिनों बाद किसी गीतकार ने याद
किया है. नायक नायिका को सोलहवें साल में ही दुल्हन बना
रहा है. सरकारी कानून फिल्मों में नहीं चला करता.
इतनी सुन्दर हीरोईन को देख के कौन दीवाना नहीं हो जायेगा.
उस ज़माने के दर्शकों से पूछो ज़रा.
गीत के बोल:
हो गये दीवाने
हो गये दीवाने तुमको देख कर इस हाल में
चौदहवीं का चाँद हो तुम चौदहवें ही साल में
हो गये दीवाने तुमको देख कर इस हाल में
चौदहवीं का चाँद हो तुम चौदहवें ही साल में
हो गये हे हे हो गये आ हा हो गये दीवाने
ये मचलती कमसिनी और उसपे चढ़ता ये शबाब
एक नकली तिल लगा लो गाल पर अपने जनाब
ये मचलती कमसिनी और उसपे चढ़ता ये शबाब
एक नकली तिल लगा लो गाल पर अपने जनाब
बदनज़र से बच के पहुंचोगे पन्द्रहवें साल में
हो गये दीवाने तुमको देख कर इस हाल में
चौदहवीं का चाँद हो तुम चौदहवें ही साल में
हो गये हे हे हो गये आ हा हो गये दीवाने
आ गई तुमको हया मेरी ज़रा सी बात पर
लीजिए रख लीजिए दिल मेरा अपने हाथ पर
आ गई तुमको हया मेरी ज़रा सी बात पर
लीजिए रख लीजिए दिल मेरा अपने हाथ पर
हम बना लेंगे तुम्हें दुल्हन सोलहवें साल में
हो गये दीवाने तुमको देख कर इस हाल में
चौदहवीं का चाँद हो तुम चौदहवें ही साल में
हो गये हे हे हो गये आ हा हो गये दीवाने
……………………………………………….
Ho gaye deewane tumko dekh kar-Laila 1984
Artist: Anil Kapoor
0 comments:
Post a Comment