Apr 23, 2012

ये जवानी है दीवानी-शीर्षक गीत १९७२

फिल्म जवानी दीवानी का शीर्षक गीत रणधीर कपूर पर
फिल्माया गया है और इसमें कुछ झलक आपको चाचा
शम्मी कपूर की मिलेगी. फिल्म का नायक खिलंदड
और विद्रोही स्वभाव वाला है और उसी हिसाब से गाना
रखा गया है कहानी की मांग अनुसार, यू नो

१९७२ तक एंग्री यंग मैन की परिभाषा पूर्ण रूप से विकसित
नहीं हुई थी, अतः हमें ये सब बिट्स एंड पीसेज में मिलता
रहा फिल्मों में. किरदार को थोडा और एंग्री बनाया गया
और फिल्म जंज़ीर से ये शब्द चलन में आया.




गीत के बोल:

ये जवानी है दीवानी
हट मेरी रानी, रुक जा ओ रानी
देख ज़रा पीछे मुड़ के
चली कहां ऐसे उड़ के
………………………………………..
Ye jawani hai deewani-Title song 1972

Artist: Randhir Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP