Dec 11, 2014

नज़र नज़र से मिलाओ के रात –डाकू १९७५

डाकू फिल्म का एक चर्चित गीत आपको सुनवाया था
अब सुनें एक अनसुना सा गीत जिसे प्रीती सागर और
उषा मंगेशकर ने गाया है. ये प्रीती सागर वही हैं जिन्होंने
फिल्म जूली का अंग्रेजी गाना गाया था. जूली का गाना
बेहद चर्चित हुआ मगर ये कहीं कोने में छुपा सा रह गया.
ऐसा एक बार नहीं हजारों बार हुआ है इस फिल्म उद्योग
में. गाना सुनने लायक है और पुराने गीतों के प्रेमी इसका
आनंद ज़रूर ले सकते हैं.फिल्म के गीतों के लिए कई
गीतकारों की सेवाएं ली गयीं. इनमें कई नामचीन लोग
भी हैं. प्रस्तुत गीत रामेश्वर त्यागी ने लिखा है. गाना
बिंदु और लक्ष्मी छाया पर फिल्माया गया है



गीत के बोल:

नज़र नज़र से मिलाओ के रात जाती है
हाय, नज़र नज़र से मिलाओ के रात जाती है
मुझे गले से लगाओ के रात जाती है

नज़र नज़र से मिलाओ के रात जाती है

तुम्ही से तुमको मैं मांगूंगी प्यार के बदले
तुम्ही से तुमको मैं मांगूंगी प्यार के बदले
लुभा रही है दिलों को बहार के बदले
न हमसे, अजी न हमसे
आँख चुराओ के रात जाती है
न हमसे आँख चुराओ के रात जाती है

नज़र नज़र से मिलाओ के रात जाती है

बगैर आपके छाई हुई उदासी है
बस एक प्यार की खातिर ये रूह प्यासी है
बस एक प्यार की खातिर ये रूह प्यासी है
शराब-ऐ-इश्क अरे शराब-ऐ-इश्क
पिलाओ के रात बाकी है
हाय शराब-ऐ-इश्क पिलाओ के रात जाती है
मुझे गले से लगाओ के रात जाती है
नज़र नज़र से मिलाओ के रात जाती है

...................................................................

Nazar nazar se milao-Daaku 1975

Artist: Laxmi Chhaya,

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP