Dec 13, 2014

आज उनसे पहली मुलाक़ात-पराया धन १९७१

पराया धन –प्रायः इन शब्दों का प्रयोग बेटियों के लिएकिया जाता है.
सही है. इस नाम से बनी फिल्म में भी इसका अभिप्राय यही है. पराये
धन की भूमिका निभाई है हेमा मालिनी ने.

पराये पिता की भूमिका में हैं फिल्म उद्योग के एक बढ़िया कलाकार
बलराज साहनी. गाने का मजमूं ये है कि नायक घोड़े पर बैठ के
नायिका से पहली मुलाक़ात करने जा रहा है. उसके मन में किस कदर
बल्लियाँ उछल रही हैं यही इस गीत में दर्शाया गया है. फुल बन्ना
दिखाई देता है फिल्म का हीरो. शेरवानी पहन कर घोड़े पर सवार
छैल छबीला क्लीन शेव्ड बन्ना.ये हैं राकेश रोशन.  घर घर की कहानी
से अपना एक्टिंग कैरियर शुरू करने वाले राकेश रोशन की ये चौथी
हिंदी फिल्म थी.



गीत के बोल:

आज उनसे पहली मुलाक़ात होगी
फिर आमने सामने बात होगी
फिर होगा क्या, क्या पता क्या खबर

अनदेखा अनजाना मुखडा कैसा होगा
न जाने वो चाँद का टुकड़ा कैसा होगा
मिलते ही उनसे हाय दिल में
एक बेकारारी सी दिन रात होगी
फिर होगा क्या, क्या पता क्या खबर

बैठे होंगे रस्ते पर वो आँख बिछाये
हर आहट पर सोचते होंगे, साजन आये
क्या हाल होगा, वहां कुछ न पूछो
दिल में उमंगों की बरात होगी
फिर होगा क्या, क्या पता क्या खबर

खुल के होंगी तन्हाई में दिल की बातें
प्यासे तन मन पे होंगी रिम-झिम बरसातें
ऐ मेरे दिल ये भी तो सोच ले तू
कोई सहेली अगर साथ होगी
फिर होगा क्या, क्या पता क्या खबर

आज उनसे पहली मुलाक़ात होगी
फिर आमने सामने बात होगी
फिर होगा क्या, क्या पता क्या खबर
.......................................................
Aaj unse pehli mulaqat-Paraya dhan 1971

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP