Jan 15, 2015

ये जिंदगी जो थी अब तक-नीलकमल



संगीतकार रविशंकर शर्मा उर्फ रवि ने कई दिल को छू लेने वाली धुनें
भी बनायीं हैं. उनमें से एक है-फिल्म नीलकमल का ये जिंदगी जो
थी अब तक तेरी पनाहों में. बांसुरी के मार्मिक स्वरों से शुरू होता ये
गीत सितारों के सुरों को समाहित करता बांसुरी ही के स्वरों पर तैरता
हुआ आपको बांधे रखता है. एक नारी की वेदना व्यक्त हो रही है इस
गीत में. नायक द्वारा तिरस्कृत नायिका इससे बेहतर क्या गा सकती
है भला? वहीदा रहमान को जिन फिल्मों में ज्यादा फुटेज मिला है
उन फिल्मों में से एक है ये. फिल्म के लगभग सभी गीत लाजवाब हैं.





गीत के बोल:

बाद में पढ़ लेंगे हम. सुन तो लें पहले

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP