Feb 27, 2015

तू कुजा मन कुजा-हाईवे २०१४


सूफियाना गायकी और रहमान के संगीत का मिश्रण प्रस्तुत है
हाईवे नामक चित्रपट से. महेश भट्ट की छोटी सुपुत्री आलिया
की यह पदार्पण फिल्म है और इसमें उनके साथ नायक हैं
नवोदित कलाकार रणदीप हूडा. फिल्म में रहमान का संगीत
होने की वजह से ये काफी हद तक उल्लेखनीय हो सकती है.
गाना सुनिधि चौहान ने गाया है और इस गीत में उनके
उतार चढाव नियंत्रण में है और गायकी स्थिर किस्म की है.
समय के अनुसार अपेक्षा थी कि कुछ रिमिक्स अंदाज़ वाले
गीत होंगे फिल्म में, लेकिन रहमान ने संगीत प्रेमियों को
खुश होने का मौका दिया है और जबरन थिरकने के लिए
धुनें नहीं बनायीं हैं .फिल्म का निर्देशन इम्तियाज़ अली
ने किया और इसके निर्माता हैं-साजिद नडियाडवाला. इस
फिल्म का कथानक वाकई अलग किस्म का है और इस
फिल्म की तारीफ़ सुनने को मिली है सभी ओर.








गीत के बोल:

तू कुजा  मन कुजा
तू कुजा  मन कुजा
तू कहाँ  मैं कहाँ
तू कहाँ  मैं कहाँ

कृपा दृष्टि मुझपे भी हो महाराजा
अनगिनत चिंताओं ने घेरा
आस्था है  जो व्यथा है, वो हरेगा तू
सुन मेरी भी  कोई ना मेरा

तू कुजा  मन कुजा
तू कुजा  मन कुजा
तू कहाँ  मैं कहाँ
तू कहाँ  मैं कहाँ


है भय भयंकर पथ में कंकर महाराजा
मुझ अधम से क्यूं तूने मुख फेरा
मैं धरातल से पुकारूँ हाथ दे अपना
सुन मेरी भी कोई ना मेरा
निर्धनों का धीर तू है निर्बलों का बल
सुन मेरी भी कोई ना मेरा
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
मैं जगत में लापता मेरा तू पता
मैं कहाँ बतला?

मैं एकाकी दे दया की भीख राजा
है अधर में श्वास भी मेरा
तू कुजा  मन कुजा
तू कुजा  मन कुजा
तू कहाँ  मैं कहाँ
तू कहाँ  मैं कहाँ

मैं कहाँ कहाँ
मैं कहाँ कहाँ
घनघोर हैं अंधियारे
सब रूठे हैं उजियारे
तन टूटे मन हारे
तन टूटे मन हारे
किस्मत के डूबे तारे
कोई किरण दिखला रे
हैं सूने पथ सारे
मैं एकाकी दे दया की भीख राजा
क्या तुझे आभास भी मेरा

तू कुजा  मन कुजा
तू कुजा  मन कुजा
हो ओ ओ ओ ,तू कहाँ  मैं कहाँ
तू कहाँ
……………………………………
Tu kuja man kuja-Highway 2014

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP