हे माँ अम्बे जगदम्बे-आई लव यू १९९२
एक और माता भजन सुनिए फिल्म आई लव यू से. ये सन
१९९२ की फिल्म है. एस पी बालू की आवाज़ में आपने हिंदी
भाषा में भजन शायद ही सुने हों. इस हिसाब से ये एक दुर्लभ
भजन है एस पी बालू का गाया हुआ. उनके हिंदी उच्चारण
की स्पष्टता को देखते हुए उनसे और भजन गवाए जाने की
ज़रूरत है. धार्मिक कैसेट सी डी बनाने वाले शायद इस बात
पर ध्यान दें कभी.
भजन के बोल:
माँ अम्बे अम्बे अम्बे माँ
माँ अम्बे अम्बे अम्बे माँ
शेरावालिये ज्योतावालिये
माँ अम्बे अम्बे अम्बे माँ
माँ अम्बे अम्बे अम्बे माँ
मेहरावालिये लाटावालिये
हे माँ अम्बे जय जगदम्बे
माता तेरे रूप है हज़ार
हे माँ अम्बे जय जगदम्बे
माता तेरे रूप है हज़ार
शेरावाली ज्योतावाली
तू ही दुर्गा तू ही काली
भवानी तू शक्ति का अवतार
हे माँ अम्बे जय जगदम्बे
माता तेरे रूप है हज़ार, हो
माता तेरे रूप है हज़ार
जो भक्त माँ का ध्यान धरे
माँ उसके संकट दूर करे
माँ उसके संकट दूर करे
जो द्वार आये माता के
माँ उसकी खाली झोली भरे
माँ उसकी खाली झोली भरे
मुझको न लौटा तू खाली हाथ
इस बार दे दे तू मेरा साथ
मुझे दे दे माँ तेरा दुलार
हे माँ अम्बे जय जगदम्बे
माता तेरे रूप है हज़ार, हो
माता तेरे रूप है हज़ार
शेरावाली ज्योतावाली
तू ही दुर्गा तू ही काली
भवानी तू शक्ति का अवतार
शेरावाली ज्योतावाली
तू ही दुर्गा तू ही काली
भवानी तू शक्ति का अवतार
हे माँ अम्बे जय जगदम्बे
माता तेरे रूप है हज़ार, हो
माता तेरे रूप है हज़ार
तेरी कृपा हो जाए तो
अंगारे भी बन जाएँ फूल
अंगारे भी बन जाएँ फूल
दुष्टों का सीना चीर दे
माँ तेरे हाथों का ये त्रिशूल
माँ तेरे हाथों का ये त्रिशूल
होगा वही जो चाहेगी तू
भक्तों से नाता निभाएगी तू
है जग की तू पालनहार
हे माँ अम्बे जय जगदम्बे
माता तेरे रूप है हज़ार, हो
माता तेरे रूप है हज़ार
शेरावाली ज्योतावाली
तू ही दुर्गा तू ही काली
भवानी तू शक्ति का अवतार
शेरावाली ज्योतावाली
तू ही दुर्गा तू ही काली
भवानी तू शक्ति का अवतार
हे माँ अम्बे जय जगदम्बे
माता तेरे रूप है हज़ार, हो
माता तेरे रूप है हज़ार
शेरावाली ज्योतावाली
तू ही दुर्गा तू ही काली
भवानी तू शक्ति का अवतार
शेरावाली ज्योतावाली
तू ही दुर्गा तू ही काली
भवानी तू शक्ति का अवतार
शेरावाली ज्योतावाली
तू ही दुर्गा तू ही काली
भवानी तू शक्ति का अवतार
हे माँ अम्बे, जगदम्बे माँ
माँ अम्बे माँ जगदम्बे
........................................
He Maa Ambe-I Love You 1992
0 comments:
Post a Comment