तुम ही हो-आशिकी २ २०१३
सुनाई दी. वो थी आतिफ असलम की आवाज़. गाना था-तेरे
बिन मैं यूँ कैसा जिया. ये आवाज़ एक टी वी रियलिटी शो
में भी सुनाई दे चुकी थी पहले. अब ये आवाज़ हिंदी फिल्म
संगीत का एक नियमित हिस्सा है. ये तो तय था इस आवाज़
की लोकप्रियता से नयी गायकी के अंदाज़ की शुरुआत हो गयी
है. अदनान सामी के अलसाए से अंदाज़ के आगे वाला पहलू
इधर सुनाई देगा आपको. गौरतलब है राहत फतह अली खान
से लेकर जितने भी नए गायक हैं हिंदी फिल्म जगत में वे सब
नुसरत फतह अली खान के गायन के मुरीद हैं.
इसी परिपाटी में आगे चल के एक गीत और आया सन २०१३
में, फिल्म आशिकी २ के लिए- तुम ही हो. इस गीत को गाया है
अरिजीत सिंह ने जो अभी के समय के सबसे लोकप्रिय गायक हैं.
यू ट्यूब पर जो वीडियो टी सीरीज़ ने लोड किया है उसे ४४,९७४,५१९
बार देखा जा चुका है. गीत फिल्माया गया है आदित्य रॉय कपूर
और श्रद्धा कपूर पर. श्रद्धा जाने माने खलनायक और चरित्र अभिनेता
शक्ति कपूर की सुपुत्री हैं.
लोकप्रिय गीतों को शामिल करने का हमारा पुराना फंडा है इसलिए
आपको आज सुनवा रहे हैं अरिजीत का गाया, मिथुन का लिखा,
स्वरबद्ध किया गीत फिल्म आशिकी-२ से. संगीतकार मिथुन शर्मा
भी उभरते हुए सितारे हैं और काफी उभर चुके हैं अभी तक संगीत
के क्षेत्र में.
गीत के बोल:
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
तुझसे जुदा गर हो जाएँगे
तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा
क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तेरा मेरा रिश्ता है कैसा
इक पल दूर गंवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ हैं जीते
तुझको दिया मेरा वक़्त सभी
कोई लम्हा मेरा न हो तेरे बिना
हर सांस पे नाम तेरा
क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तेरे लिए ही जिया मैं
खुद को जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे ग़मों को दिल से निकाला
तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा
तुझे पा के अधूरा ना रहा
क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
2 comments:
धन्यवाद
डबल धन्यवाद
Post a Comment