भेजा है बुलावा-माता भजन
इस बाबला मेहता ने गाया है. संभवतः ये उनका गाया
हुआ सबसे प्रसिद्ध देवी भजन है. बोल आपको बाद में
उपलब्ध कराये जायेंगे. भजन के बोल कुलवंत जानी
के हैं और धुन बनाई है आदेश श्रीवास्तव ने.
भजन के बोल:
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
ओ मैया तेरे दरबार में, हाँ
तेरे दीदार को मैं आऊँगा
कभी न फिर जाऊँगा
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये
नी तुसिये ज्योतावालिये लाटावालिये
तेरे ही दर के हैं हम तो भिखारी
जाएँ कहाँ ये दर छोड़ के, हाँ छोड़ के
हो, तेरे ही संग बाँधी भक्तों ने डोरी
सारे जहाँ से नाता तोड़ के, हाँ तोड़े के
शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये
पौड़ावालिये नी माता लाटावालिये
हो, भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये
नी तुसिये ज्योतावालिये लाटावालिये
फूलों में तेरी ही खुशबू है मैया
चंदा में तेरी ही चांदनी, हाँ चांदनी
हाँ, तेरे ही नूर से है नैनों की ज्योतियां
सूरज में तेरी ही रौशनी, हाँ रौशनी
शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये
पौड़ावालिये नी माता लाटावालिये
हो, भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
ओ मैया तेरे दरबार में, हाँ
तेरे दीदार को हम आयेंगे
कभी न फिर जायेंगे
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये
शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये
पौड़ावालिये नी माता लाटावालिये
हो शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये
नी तुसिये, पौड़ावालिये नी माता लाटावालिये
…………………………………………………
Bheja hai bulawa-Mata Bhajan
0 comments:
Post a Comment