तेरी मेरी एक जिंदगी-सूर्यवंशी १९९२
होते गए और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, कल्याणजी आनंदजी,
राहुल देव बर्मन, रवि के पास फ़िल्में कम होती गयीं. नयी
पीढ़ी के संगीतकारों-अन्नू मलिक, नदीम श्रवण और आनंद
मिलिंद को काम ज्यादा मिलने लगा. अन्नू मलिक हालाँकि
८० के दशक में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे, उन्हें
अभी फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई(१९९३) और फिल्म
बाजीगर(१९९३) तक इंतज़ार करना था सफलता के लिए.
फिल्म क़यामत के क़यामत के बाद कुर्बान के फिल्मों से धूम
मचाने वाले आनंद मिलिंद टुकड़ों टुकड़ों में मधुर धुनें देते रहे.
फिल्म सूर्यवंशी के दो गीत बहुत बजे और दोनों आशा भोंसले
के गाये हुए हैं. उन दो गीतोंब्में से एक आज प्रस्तुत है जिसमें
उनके साथ मंगल सिंह का भी स्वर है.
गीत के बोल:
तू ही मेरे दिल का जानी
तू ही मन का मीत
मेरे होंठों पे रहते हैं
हरदम तेरे गीत
तू ही मेरे दिल का जानी
तू ही मन का मीत
मेरे होंठों पे रहते हैं
हरदम तेरे गीत
तुझे छोडूंगी कैसे मैं यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
तू ही मेरे दिल का जानी
तू ही मन का मीत
मेरे होंठों पे रहते हैं
हरदम तेरे गीत
तुझे छोडूंगी कैसे मैं यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
उसकी नज़र से दिल पर ऐसी
प्यार की बरखा बरसी
भड़क उठी चिंगारी
जोगन पिया मिलन को तरसी
उसकी नज़र से दिल पर ऐसी
प्यार की बरखा बरसी
भड़क उठी चिंगारी
जोगन पिया मिलन को तरसी
हम दोनों को देख के अब ये
कहने लगे हैं लोग
ये दोनों प्रेमी हैं
इनको लगा प्रेम का रोग
तुझे छोडूंगी कैसे मैं यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
दो दिल मिल कर एक हुए हैं
आओ मनाएं खुशियाँ
दिल की खुशी छलक जाने दो
चाहे भीगे अँखियाँ
दो दिल मिल कर एक हुए हैं
आओ मनाएं खुशियाँ
दिल की खुशी छलक जाने दो
चाहे भीगे अँखियाँ
प्यार का अमृत पी कर बन गए
प्यार का अमृत पी कर बन गए
एक राँझा एक हीर
खींच सकेगा कौन भला अब
इनके बीच लकीर
तुझे छोडूंगी कैसे मैं यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
तू ही मेरे दिल का जानी
तू ही मन का मीत
मेरे होंठों पे रहते हैं
हरदम तेरे गीत
तुझे छोडूंगी कैसे मैं यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
............................................................
Teri meri ek zindagi-Sooryavanshi 1992
0 comments:
Post a Comment