Showing posts with label Bhagyashri. Show all posts
Showing posts with label Bhagyashri. Show all posts

Sep 23, 2015

कबूतर जा जा जा-मैंने प्यार किया १९८९

कबूतरों और सन्देश का आदान प्रदान बहुत पुराना है.
पहले की डाक व्यवस्था कबूतर ही सँभालते थे. अब वे
किस टेक्नोलोजी से काम करते थे मुझे नहीं मालूम
किन्तु सयानों से ये अवश्य सुना है कि बेहद सटीक सी
व्यवस्था थी कबूतरों की. सन्देश पहुँचने की गारंटी होती
थी. इस काम के लिए कबूतरों को विशेष प्रशिक्षण दिया
जाता था. .

फ़िल्मी गीतों में कबूतरों का जिक्र समय समय पर होता
आया है. कबूतर शांति का प्रतीक भी माना जाता है. फिल्म
मैंने प्यार किया के लिए इलेक्ट्रोनिक कबूतरों का प्रयोग
हुआ था जैसा कि उस समय की मसाला पत्रिकाओं में छपा
था. अब ये तो निर्देशक ही दावे से कह सकता है कि ये
पक्षी इलेक्ट्रोनिक थे या कुछ और. फिल्म में कबूतरों का
काफी रोल है. उल्लेखनीय है कि उन्होंने अभिनय भी बढ़िया
किया है. फिल्म की सफलता में कबूतरों का योगदान भी
है.

तो सुना जाए फिल्म से ये गीत जिसे असद भोपाली ने लिखा
है और राम लक्ष्मण ने संगीत से संवारा है, गायिका को आप
पहचानते हैं. फिल्म की अभिनेत्री भाग्यश्री पटवर्धन हैं.



गीत के बोल:

जा जा, जा जा
कबूतर जा जा जा, कबूतर जा जा जा
पहले प्यार की पहली चिट्ठी साजन को दे आ
कबूतर जा जा जा
कबूतर जा जा जा

उनसे कहना, जब से गये तुम, मैं तो अधूरी लगती हूँ
इन होंठों पे चुप सी लगी है, न रोती न हँसती हूँ
भूल हुई जो उन्हें सताया, कैसा पाप किया
कबूतर जा जा जा
कबूतर जा जा जा

मन ही मन में उनको अपना सब कुछ मान चुकी हूँ मैं
वो क्या है, मैं कौन हूँ उनकी, अब ये जान चुकी हूँ मैं
उनको अपने साथ ही लाना, दिल ही नहीं लगता
कबूतर जा जा जा
कबूतर जा जा जा

यहाँ का मौसम बड़ा हसीं है, फिर भी प्यार उदास है
उनसे कहना, दूर सही मैं दिल तो उन्हीं के पास है
तू ये संदेशा उनको सुनाना, मैं पीछे आया
कबूतर जा जा जा
कबूतर जा जा जा

जहाँ भी देखूँ तुम ही तुम हो, और नज़र न कुछ आये
दिल ये चाहे इस आलम में काश ज़माना रुक जाये
आज से पहले कभी नहीं थी इतनी हसीं दुनिया
कबूतर जा जा जा
कबूतर जा जा जा .
..........................................................................
Kabootar ja ja ja-Maine pyar kiya 1989

Read more...

Jun 1, 2015

लौट के आजा रे-त्यागी १९९२

आपको फिल्म त्यागी से एक गीत सुनवाया था कुछ
दिन पहले. अब सुनिए इसी फिल्म से एक और गीत.
कविता कृष्णमूर्ति और कुमार सानू का गाया युगल
गीत है जिसे इन्दीवर ने लिखा और बप्पी लहरी ने
संगीत से संवारा है. फिल्म त्यागी में रजनीकांत और
जया प्रदा भी हैं हिमालय दासानी और भाग्यश्री के
अलावा.




गीत के बोल:

लौट के आजा रे ओ आ
चैन नहीं आए रे जिया नहीं जाए रे
तेरे बिन मैं हूँ क्या मेरे बिन तू है क्या
लौट के आजा रे

तुझको यहाँ से कैसे पुकारूँ जाने अब तू होगी कहाँ
तू ना मिली क़सम ख़ुदा की जी ना सकूँगा तेरे बिना
चैन नहीं आए रे

कोई बंधन माने कहीं ना जब ये दिल हो दीवाना
ठुकरा के ये सारा ज़माना मुझको तेरे पास आना
चैन नहीं आए रे
........................................................
Laut kea a ja re-Tyagi 1992

Read more...

Apr 29, 2015

तन्हा दिल घबराता है-त्यागी १९९२

आज के दिन सुनते हैं बप्पी लहरी के संगीत से सजी
फिल्म त्यागी(१९९२) का एक गीत. इसे गीतकार
के के वर्मा ने लिखा है और इस गीत को कुमार सानू,
सपना मुखर्जी ने गाया है. ये टेलीफ़ोन हिट्स श्रेणी
का गीत है और इसमें कोर्डलेस टेलीफ़ोनों ने बहुत
उम्दा अभिनय किया है. फिल्म के निर्देशक के सी
बोकाडिया हैं.

फिल्म मैंने प्यार किया से हलचल मचाने वाली
भाग्यश्री पटवर्धन जल्द ही शादी के बंधनों में बंध
गईं और फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गयीं. जल्द ही
वे फ़िल्मी दुनिया में लौटीं.इस बार वे इस शर्त
के साथ आईं कि वे अपने पति के साथ ही फ़िल्में
करेंगी.

उनके पति का कद और डील डौल अच्छा है मगर
वे फ़िल्मी नायक न बन पाए. एक्टिंग उनसे बस
का रोग नहीं था. वे एक सफल बिजनेसमेन ही ठीक
थे. तीन फ़िल्में अपने पति के साथ करने के बाद वे
फ़िल्मी दुनिया से ओझल हो गयीं. सन १९९३ में आई
घर आया मेरा परदेसी उनकी बतौर नायिका अंतिम
हिंदी फिल्म रही ९० के दशक में.



गीत के बोल:

हेलो हेलो हाय
हेलो

तन्हा दिल घबराता है
मीठा दर्द जगाता है
आ जाओ तुम जल्दी से
दम घुटता सा जाता है
तन्हा दिल घबराता है
मीठा दर्द जगाता है
आ जाओ तुम जल्दी से
दम घुटता सा जाता है

इसलिए मैने टेलीफ़ोन किया है
इसलिए मैने टेलीफ़ोन किया है

हेलो हेलो हेलो हेलो

अभी तो घर पे डैडी हैं
अभी नहीं मैं आ सकती
दिल को ज़रा सम्भालो न
अभी तो मिल के आई हूँ
अभी तो घर पे डैडी हैं
अभी नहीं मैं आ सकती
दिल को ज़रा सम्भालो न
अभी तो मिल के आई हूँ

फिर किसलिए तुमने टेलीफ़ोन किया है
फिर किसलिए तुमने टेलीफ़ोन किया है

हेलो हेलो हेलो हेलो
हेलों बोलो हेलों बोलो ना

सताओ न देखा दीवाना बना के
आ जाओ कोई बहाना बना के
सताओ न देखा दीवाना बना के
आ जाओ कोई बहाना बना के
थोड़ी करेंगे प्यार की बातें
चली जाना मेरा दिल बहला के

पल पल मुझे जलाता है तेरी याद दिलाता है
आ जाओ तुम जल्दी से दम घुटता जाता है
इसलिए मैने टेलीफ़ोन किया है
इसलिए मैने टेलीफ़ोन किया है

अभी तो घर पे डैडी हैं
अभी नहीं मैं आ सकती
दिल को ज़रा सम्भालो न
अभी तो मिल के आई हूँ

फिर किसलिए तुमने टेलीफ़ोन किया है
फिर किसलिए तुमने टेलीफ़ोन किया है

हेलो हेलो हेलो हेलो
हेलों बोलो हेलों बोलो ना

देखो न कैसा मौसम है
आ जाओ न
न बाबा ना

क्या करूँ कुछ नहीं समझ में आता है
मेरे बिना तुम्हें क्या हो जाता है
क्या करूँ कुछ नहीं समझ में आता है
मेरे बिना तुम्हें क्या हो जाता है
तुमसे मिलने को मेरा भी मन है
मेरी मजबूरी मुझे रोके बंधन है
कैसे तुम्हें बताऊँ मैं
मुझसे भी रहा नहीं जाता है
दिल को ज़रा सम्भालो न
अभी तो मिल के आई हूँ

फिर किसलिए तुमने टेलीफ़ोन किया है
फिर किसलिए तुमने टेलीफ़ोन किया है

तन्हा दिल घबराता है
मीठा दर्द जगाता है
आ जाओ तुम जल्दी से
दम घुटता सा जाता है

इसलिए मैने टेलीफ़ोन किया है
इसलिए मैने टेलीफ़ोन किया है
...............................................................
Tanha dil ghabraata hai-Tyagi 1992

Read more...

Feb 16, 2015

मेरे रंग में रंगने वाली-मैंने प्यार किया १९८९

मूल धुन बढ़िया हो तो उस पर कुछ भी बनाओ सब बढ़िया
लगता है. ऐसा ही एक और गीत है जो ज़बरदस्त हिट गीत
है फिल्म मैंने प्यार किया से. गीत एस पी बालसुब्रमण्यम
का गाया हुआ है. एस पी बालू , जैसा कि उनके फैन उन्हें
बुलाते हैं, एक आल राउंडर गायक हैं और उन्होंने विभिन्न
प्रकार के गीत गाये हैं सभी प्रमुख भारतीय भाषाओँ में .
उनकी दक्षता के सभी संगीतकार कायल हैं. मैंने उनके कई
गीत सुने हैं और अक्सर सुनता हूँ. फिल्म एक दूजे के लिए
में उनका गाया गाना-तेरे मेरे बीच में को सुनने के बाद ही
मैं उनका मुरीद हो गया था.

प्रस्तुत गीत ज़बरदस्त हिट गीत है और आज भी इसे सुना
जा सकता है रेडियो चैनलों पर. इस गीत कि धुन जिस बाहरी
गीत पर आधारित है उसका नाम है –द फायनल काउंटडाउन
जिसे केविन एल्सन ने तैयार किया है. केविन की इस धुन से
बाद में कम से कम ५ और प्रेरित गीत विभिन्न देशों में बने.




गीत के बोल:

मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न

बोलो न क्यों ये चाँद सितारे
तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे
छूके बदन को हवा क्यों महकी
रात भी है क्यों बहकी बहकी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न

क्यों हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी
ढलका हुआ सा आँचल क्यों है
ये मेरे दिल में हलचल क्यों है
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न

दोनों तरफ़ बेनाम सी उलझन
जैसे मिले हों दुल्हा-दुल्हन
दोनों की ऐसी हालत क्यों है
आखिर इतनी मुहब्बत क्यों है
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न

मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न
...........................................................
Mere rang mein-Maine pyar kiya 1989

Read more...

Oct 29, 2009

कहे तोसे सजना-मैंने प्यार किया १९८९

मैंने जब फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने सुनना चालू किया था
तो सबसे ज्यादा सुना-कबूतर जा जा जा और अब शायद इस गाने
को सबसे ज्यादा सुनता हूँ । इसकी गायिका हैं शारदा सिन्हा । उनको
राम लक्ष्मण कहाँ से ढूंढ लाये ये खोज का विषय हो सकता है ।
उनकी आवाज़ में अलग सी कशिश है। इसके अलावा उनके गाये
गीत मुझे हिन्दी फिल्मों में अभी तक सुनने को नहीं मिले हैं ।
वे भोजपुरी क्षेत्र की प्रसिद्ध गायिका हैं।

ये गीत शारदा सिन्हा ने गाया है ये बात मुझे जबसे फ़िल्म देखी
तभी से मालूम है । मुझे शुरू से ही थोडी अलग हट के सुनाई
देने वाली आवाजें प्रभावित करती रही हैं, शायद इसलिए मुझे
जोहरा बाई अम्बालेवाली, शमशाद बेगम, जगजीत कौर, सपना अवस्थी,
रेशमा, सुनिधि चौहान , पॉप गायिका सुनीता राव और शास्त्रीय गायिका
शुभा मुदगल की आवाजें समान रूप से भाती हैं।

इसके विडियो को देखने के बाद मुझे ये और भी अच्छा लगने लगा.
इसमे हो रही हीरो की जद्दो-जहद और नायिका की बेबसी के भाव
इस गाने में प्राण फूंकते हैं। गाना अपने आप में फ़िल्म का पूरा
ट्रेलर है. इसके निर्देशन के लिए निर्देशक सूरज बड़जात्या प्रशंसा के
पात्र हैं। गीत असद भोपाली ने लिखा है.



गाने के बोल:

कहे तोसे सजना
कहे तोसे सजना,ये तोहरी सजनिया
पग पग लिए जाऊं, तोहरी बलैयां मैं
पग पग लिए जाऊं, तोहरी बलैयां

मगन अपनी धुन में रहे मोरा सैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां

बदरिया सी बरसूँ, घटा बन के छाऊँ
बदरिया सी बरसूँ

हो, बदरिया सी बरसूँ, घटा बन के छाऊँ
जिया तो ये चाहे, तोहे अंग लगाऊं

लाज निगोड़ी मोरी , रोके है पैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां, मैं
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां


मैं जग की कोई रीत ना जानूं,
मैं जग की कोई

हो, मैं जग की कोई रीत ना जानूं
मांग का तोहे सिन्दूर मानूं

तू ही चूडियाँ मोरी, तू ही कलियाँ

पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां, मैं
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां

मोहे लागे प्यारे, सभी रंग तिहारे
मोहे लागे प्यारे

हो, मोहे लागे प्यारे, सभी रंग तिहारे
दुःख सुख में हर पल, रहूँ संग पिया रे
दरदवा को बांटे, उमर लरकैयां

हो हो, पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां

कहे तोहसे सजना, यह तोहरी सजनिया
पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां
पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां
पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP