Jun 13, 2015

प्यार हमको भी है-चलते चलते २००३

आज सुनिए फिल्म चलते चलते से एक गीत. यह फिल्म
रानी मुखर्जी के वेट लोस कार्यक्रम के बाद की पहली फिल्म
है. शाहरुख खान फिल्म में हीरो हैं. विलायती फिल्मों की
तरह इस फिल्म में काफी लंबे लंबे संवाद और बहस दिखाई
गयी है. जनता ने इसे भी पसंद किया. 

अभिजीत और अलका याग्निक ने इस युगल गीत को गाया है.
जावेद अख्तर के बोल हैं और जतिन ललित का संगीत है.
फिल्म का सबसे उल्लेखनीय गीत शायद यही है. एक और है
जिसे सुन सकते हैं जिसमें गायक खुद कह रहा है-सुनो ना
सुनो ना सुन लो ना.



गीत के बोल:

प्यार हमको भी है, प्यार तुमको भी है
तो ये क्या सिलसिले हो गये
बेवफा हम नहीं, बेवफा तुम नहीं
तो क्यों इतने गिले हो गये
चलते चलते, कैसे ये फासले हो गये
क्या पता कहाँ हम चले

प्यार हमको भी है, प्यार तुमको भी है
तो ये क्या सिलसिले हो गये
बेवफा हम नहीं, बेवफा तुम नहीं
तो क्यों इतने गिले हो गये
चलते चलते, कैसे ये फासले हो गये
क्या पता कहाँ हम चले

दुनिया जो पूछे तो क्या हम कहें, कोई ये हमको समझायें
ठेस लगी तो पल में टूट गये, शीशे के थे क्या सब वादे
जाता है, कोई क्यों, सपनों को ठुकरा के
पायेगा, ये दिल क्या, किसी को बता के
चलते चलते, राख हम बिन जले हो गये
बुझ गये दिये प्यार के
क्या पता कहाँ हम चले


डूब गया है जैसे दर्द में दिल, आँसू भरी है अब आँखें
तनहाईयों की जो रुत आ गई, उजड़ी हुई हैं सब राहें
सोचा था पायेंगे दोनों एक मंज़िल को
राहें जो बदली तो तुम ही बता दो
चलते चलते, गुम कहाँ काफ़िले हो गये
खो गये कहाँ हम चले
क्या पता कहाँ हम चले
...........................................................................................
Pyar hamko bhi hai-Chalte chalte 2003

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP