Showing posts with label Chalte chalte. Show all posts
Showing posts with label Chalte chalte. Show all posts

Jun 13, 2015

प्यार हमको भी है-चलते चलते २००३

आज सुनिए फिल्म चलते चलते से एक गीत. यह फिल्म
रानी मुखर्जी के वेट लोस कार्यक्रम के बाद की पहली फिल्म
है. शाहरुख खान फिल्म में हीरो हैं. विलायती फिल्मों की
तरह इस फिल्म में काफी लंबे लंबे संवाद और बहस दिखाई
गयी है. जनता ने इसे भी पसंद किया. 

अभिजीत और अलका याग्निक ने इस युगल गीत को गाया है.
जावेद अख्तर के बोल हैं और जतिन ललित का संगीत है.
फिल्म का सबसे उल्लेखनीय गीत शायद यही है. एक और है
जिसे सुन सकते हैं जिसमें गायक खुद कह रहा है-सुनो ना
सुनो ना सुन लो ना.



गीत के बोल:

प्यार हमको भी है, प्यार तुमको भी है
तो ये क्या सिलसिले हो गये
बेवफा हम नहीं, बेवफा तुम नहीं
तो क्यों इतने गिले हो गये
चलते चलते, कैसे ये फासले हो गये
क्या पता कहाँ हम चले

प्यार हमको भी है, प्यार तुमको भी है
तो ये क्या सिलसिले हो गये
बेवफा हम नहीं, बेवफा तुम नहीं
तो क्यों इतने गिले हो गये
चलते चलते, कैसे ये फासले हो गये
क्या पता कहाँ हम चले

दुनिया जो पूछे तो क्या हम कहें, कोई ये हमको समझायें
ठेस लगी तो पल में टूट गये, शीशे के थे क्या सब वादे
जाता है, कोई क्यों, सपनों को ठुकरा के
पायेगा, ये दिल क्या, किसी को बता के
चलते चलते, राख हम बिन जले हो गये
बुझ गये दिये प्यार के
क्या पता कहाँ हम चले


डूब गया है जैसे दर्द में दिल, आँसू भरी है अब आँखें
तनहाईयों की जो रुत आ गई, उजड़ी हुई हैं सब राहें
सोचा था पायेंगे दोनों एक मंज़िल को
राहें जो बदली तो तुम ही बता दो
चलते चलते, गुम कहाँ काफ़िले हो गये
खो गये कहाँ हम चले
क्या पता कहाँ हम चले
...........................................................................................
Pyar hamko bhi hai-Chalte chalte 2003

Read more...

Jan 25, 2010

प्यार में कभी कभी ऐसा-चलते चलते १९७६

फिल्म 'चलते चलते' से एक युगल गीत ।

वर्ष: १९७६
गीतकार: अमित खन्ना
संगीतकार: बप्पी लहरी
गायक: लता मंगेशकर, शैलेन्द्र सिंह
कलाकार: विशाल आनंद, नाजनीन, सिम्मी ग्रेवाल
...........................



गीत के बोल:

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
आज सजना का सजनी से, हो रहा सामना
सजना का सजनी से, हो रहा सामना
खेल ही, खेल में दिल गाया, थामना,
ना ना, हाँ हाँ, ना ना

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

कहने की नहीं बात मगर
ये फिर भी कहती हूँ मैं
रहने की नहीं जगह कोई
तेरे दिल में रहती हूँ मैं
कहने की नहीं बात मगर
ये फिर भी कहती हूँ मैं
रहने की नहीं जगह कोई
तेरे दिल में रहती हूँ मैं
जीत कर प्यार में पड़ेगा हारना

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है

आज सजना का सजनी से
आज सजनी का सजना से,हो रहा सामना
खेल ही, खेल में दिल गया, थामना,
ना ना, हाँ हाँ, ना ना

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है

नादाँ समझ कर तुम को
देखो माफ़ कर दिया हम ने
प्यार की किताब से जुदाई का
नाम ही साफ़ कर दिया हम ने
नादाँ समझ कर तुम को
देखो माफ़ कर दिया हम ने
प्यार की किताब से जुदाई का
नाम ही साफ़ कर दिया हम ने
यार की बात तुम कभी ना टालना

आज सजना का सजनी से
आज सजनी का सजना से,हो रहा सामना
खेल ही, खेल में दिल गया,
हो हो हो हो हो थामना,
ना ना, हाँ हाँ, ना ना

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है

हो हो हो, हो हो, हो हो हो, हो हो, हो हो
आ हा हा, हा हा, आ हा हा, हा हा, हा
....................................................................
Pyar mein kabhi kabhi-Chalte chalte 1976

Actors: Nazneen, Simi Grewal, Vishal Anand, 

Read more...

Jan 20, 2010

दूर दूर तुम रहे-चलते चलते १९७६

बप्पी लहरी की प्रतिभा संगीत भक्तों ने ज्यादा टटोलने का
प्रयास नहीं किया, ऐसा हम बार बार दोहराते रहेंगे जब तक
की उनकी कर्णप्रिय धुनों से आपका परिचय पूरी तरह से नहीं
करवा दिया जाता।

आइये एक गीत सुने जिसमे नायक शायद कायम चूर्ण की
ज्यादा मात्र लेकर कुछ परेशान सा है। नायिका उसको एक
मधुर गीत गा कर रोकने का प्रयास कर रही है। नायक की
भाव भंगिमाओं से लगता है उसका हाजमा वाकई ख़राब है
और वो घर के किसी विशेष स्थान को जाने को बेहद उत्सुक
है। ३ मिनट तक नायक, नायिका की संगीतमय कलाबाजियों
को झेलता है और उसके बाद "दाद खाज खुजली खुजली हटाओ
हटाओ" वाले अंदाज़ में नायिका को एक थप्पड़ मार के चुप
कराता है। आनंद उठाइए इस मधुर गीत का जिसे लिखा है
अमित खन्ना ने और गाया है लता मंगेशकर ने। नायक
हैं विशाल आनंद और नायिका हैं गलती से बॉलीवुड में पैदा
हो गयीं अभिनेत्री सिम्मी ग्रेवाल। उनको हालीवुड में होना
चाहिए था।



गीत के बोल:

दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात तुम जाओ ना
आ कर बाहों में
समा कर आहों में
अब यूं नज़र को चुराओ ना
दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात तुम जाओ ना

आज रात को हुस्न इश्क हो
फिर बुला रहा है
फिर बुला रहा है
आग पानी में
किस प्यार से
फिर मिला रहा है
फिर मिला रहा है
फिर से वो प्यारे बहार के दिन
आज तुम, ले आओ ना

दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात तुम जाओ ना
आकर बाहों में
समा कर आहों में
अब यूं नज़र को चुराओ ना
दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात तुम जाओ ना

हम्म हम्म......
चलते चलते कहीं
बीच राह मैं
खो गए थे तुम
खो गए थे तुम
प्यार में खो कर
हमारे ही हो कर
हो गए थे गुम
हो गए थे गुम
प्यासी तुम्हारी कब से हूँ मैं
अब तुम तरसाओ ना

दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात तुम जाओ ना
आकर बाहों में
समा कर आहों में
अब यूं नज़र को चुराओ ना
दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP