Jun 14, 2015

नैना बोले नैना-और एक प्रेम कहानी १९९६

फिल्म के कैमरामेन को आदर के साथ सिनेमाटोग्राफर कह
कर बुलाया जाता है. फिल्म का कैमरा काफी भरी होता है
और हर किसी के बस का नहीं इसे संभालना. बालू महेंद्र
दक्षिण के एक कामयाब और चर्चित सिनेमाटोग्राफर थे.
गत वर्ष वे इस नश्वर संसार को अलविदा कह गए. उन्होंने
सन १९७७ में कन्नड़ फिल्म कोकिला से अपना निर्देशन का
सफर शुरू किया था. काफी सफल फ़िल्में बनाने के पश्चात
उन्होंने सन १९९६ में फिल्म बनायीं-और एक प्रेम कहानी
जिससे कई कलाकारों ने अपना पदार्पण किया रुपहले परदे
पर. फिल्म की स्टारकास्ट में उस वक्त सबसे चर्चित कलाकार
थीं रेवती. फिल्म के निर्माता महेश भट्ट और अमित खन्ना
हैं.

बालू महेंद्र यथार्थवादी फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं.
मून्दरम पिराई उर्फ सदमा तो आपको याद ही होगी जिसमें
श्रीदेवी और कमाल हासन ने अविस्मरणीय अभिनय किया
था.

फिल्म “और एक प्रेम कहानी” का सबसे चर्चित गीत आपको
आज सुनवा रहे हैं जो आशा भोंसले का गाया हुआ है. अमित
खन्ना के बोल है और इलैयाराजा का संगीत है.





गीत के बोल:

नैना बोले नैना
दिल की ये बातें धीमे से
नैना बोले नैना
दिल की ये बातें धीमे से
मन बहका तन महका
चुप रहना सजन कोई है ना
बोले नैना
दिल की ये बातें धीमे से

रातों को अब तो मुझे नींद ना आये
पलकों से मेरी अब तो कोई ख्वाब चुराए
बेवजह मन को आये करार
बिन मौसम में गाऊँ मल्हार
झूमूं नाचूं खुद से पूछूं
हुआ ये क्या कहाँ गया है चैना
बोले नैना
दिल की ये बातें धीमे से

रस में डूबी कली क्यूँ इतराए
भंवरा तो पल में कहीं और उड़ जाए
मुझको तो है खुद पे पूरा यकीन
सच होंगे सपने सारे यहीं
बिंदिया कंगना पायल काजल
सोलह सिंगार पिया निभा देना
बोले नैना
दिल की ये बातें धीमे से
नैना बोले नैना
दिल की ये बातें धीमे से
मन बहका तन महका
मैं चुप रहूँ बता
सजन कोई है ना
बोले नैना
दिल की ये बातें धीमे से
…………………………………………………………….
Naina bole naina-Aur ek prem kahani 1996

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP