Jun 6, 2015

दिल डगमग डगमग डोले-३ बैचलर्स २०१२

शान और सुनिधि चौहान बहुत शान से गीत गाते हैं .
आपको आज सुनवाते हैं एक डगमग डगमग गीत
जो फिल्म “३ कुंवारे” अर्थात ३ बैचलर्स से है. दोनों
गायक कलाकार अपनी आवाज़ ज़रूरत के अनुसार
ढालने के लिए विख्यात हैं. इस गीत को दोनों ऊंची
पट्टी पर गा रहे हैं.

प्रवीण भारद्वाज ने गीत लिखा है और इस गीत की
तर्ज़ बनाई है डब्बू मलिक ने. डब्बू मलिक ने ज्यादा
तो नहीं मगर कुछ फिल्मों में संगीत दिया है अभी
तक, उनके कुछ गीत चर्चित भी हुए हैं.

पहले आप सुन चुके हैं इसी ब्लॉग पर–दिल डिंग डोंग
डिंग बोले जिसकी धुन अन्नू मलिक ने बनाई है. अब
दोनों भाई भाई हैं तो गीत भी भाई जैसे ही लगते हैं !




गीत के बोल:

ये ही इश्क ये ही मोहब्बत, होने दे यारा शरारत
ये ही इश्क ये ही मोहब्बत, होने दे यारा शरारत
ये तेरी भी है उमर, ये मेरी भी है उमर पास
आ हौले हौले
दिल डगमग डगमग डोले, ये दिल डगमग डगमग डोले
हे दिल डगमग डगमग डोले, दिल डगमग डगमग डोले

जब जब प्यार करने वाले करते है प्यार
वो ना कुछ भी सोचते हैं, तुम जान लो ये यार
जब जब प्यार करने वाले करते है प्यार
वो ना कुछ भी सोचते हैं, तुम जान लो यार
तुम जैसा दीवाना आजाए जो सामने
एक आग सी लगती है लगता है तन कापने
सांसो से उठते है शोले, दिल डगमग डगमग डोले
सांसो से उठते है शोले, दिल डगमग डगमग डोले
ये तेरी भी है उमर, ये मेरी भी है उमर पास
आ हौले हौले
दिल डगमग डगमग डोले, दिल डगमग डगमग डोले

हम आशिक दीवाने सनम रुकते कभी नहीं
हम तो दिल को खो चुके हैं अब तो यही कहीं
हम आशिक दीवाने सनम रुकते कभी नहीं
हम तो दिल को खो चुके हैं अब तो यही कहीं
जीना मुश्किल लगता है हमको भी आज कल
मेरी बाहों में आ जा तू मेरे साथ चल
जरा सुन तो दिल क्या बोले, दिल डगमग डगमग डोले
जरा सुन तो दिल क्या बोले, दिल डगमग डगमग डोले
ये तेरी भी है उमर, ये मेरी भी है उमर पास
आ हौले हौले
दिल डगमग डगमग डोले, ये दिल डगमग डगमग डोले
दिल डगमग डगमग डोले, दिल डगमग डगमग डोले
…………………………………………………………
Dil dagmag dagmag dole-3 Bachelors 2012

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP