Jul 20, 2015

बांसुरी तिहारी नन्दलाल-साजन १९६९

इस ब्लॉग को लिखते हुए मुझे पूरे ६ साल हो गए हैं, अब तक
के सफर में कई प्रकार के अनुभव हुए हैं. पाठक थोड़े धीरे धीरे
जुड़े इस ब्लॉग से. उन सबको धन्यवाद देता हूँ. कई दूसरे ब्लॉग
से मैं भी जुड़ा. के मज़ेदार बात ये हैं कि सारे पाठकों में से केवल
एक-स्मार्ट इन्डियन साहब हैं जो कभी कभार किसी पोस्ट पर
टिप्पणी किया करते हैं. उसके अलावा अनाम और दूसरे वे लोग
टिप्पणी करते हैं जो इस ब्लॉग से नियमित रूप से जुड़े हुए
नहीं है. .

जितने भी मित्रगण इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं गूगल फ्रेन्ड्स कनेक्ट
के ज़रिये, उनकी टिप्पणियों का लंबे अरसे से इंतज़ार है. पहले तो
मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ कि वे अपना अमूल्य समय निकाल
कर पोस्ट को पढते हैं उसके बाद एक निवेदन करना चाहूँगा कि,
इस ब्लॉग की प्रस्तुति सुधारने में आपके टीका-टिप्पणियों की भी
आवश्यकता है. बहुत लंबे अंतराल के बाद ये निवेदन दोबारा कर
रहा हूँ. उम्मीद है मुझे निराश नहीं होना पड़ेगा इस बार.

आज मोहन सहगल निर्देशित फिल्म साजन से एक गीत सुना जाए.
आशा भोंसले की आवाज़ वाला ये गीत एक भक्ति गीत है बांसुरी और
नन्दलाल के जिक्र वाला गीत वैसे भी मधुर बन जाता है.

गीत के बोल लिखे हैं आनंद बक्षी ने और इसका संगीत तैयार किया
है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की जोड़ी ने.

आशा भोंसले ने भक्ति गीत बहुत से गाये हैं हिंदी फिल्मों में जिसमें से
कुछ ही प्रसिद्धि पा सके हैं. इस लिहाज से ये भी एक कम सुना गया
गीत है. फिल्म साजन मनोज कुमार और आशा पारेख अभिनीत फिल्म
है.



गीत के बोल:


बांसुरी तिहारी नन्दलाल बनी मोरी सौतनिया
बांसुरी तिहारी नन्दलाल बनी मोरी सौतनिया
ये पास तेरे बैरन दूर मैं सजनिया

बांसुरी तिहारी नन्दलाल बनी मोरी सौतनिया
बांसुरी तिहारी नन्दलाल बनी मोरी सौतनिया

बंसी को तू होंठों से लगाये
बंसी को तू होंठों से लगाये
मन तड़पाए मोरा जिया तरसाए
काहे को मैंने तोसे नेहा लगाये
काहे को मैंने तोसे नेहा लगाये
ये जग मैंने छोड़ा बनी मैं जोगनिया

बांसुरी तिहारी नन्दलाल बनी मोरी सौतनिया
मोरी सौतनिया मोरी सौतनिया
बांसुरी तिहारी नन्दलाल बनी मोरी सौतनिया
..................................................................
Bansuri Tihari Nandlal-Sajan 1969

Artist: Asha Parekh

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP