आ जा अब तो आ जा-अनारकली १९५३
आपको एक उम्दा किस्म का दर्दीला गीत सुनवाते हैं. सी रामचंद्र ने
शायद इस फिल्म का संगीत कम्पोज करते समय नहीं सोचा होगा कि
ये ज़बरदस्त हिट और इतिहास में अहम स्थान रखने वाला एलबम
साबित होगा.
फिल्म के संगीत की लोकप्रियता से सभी को फायदा ज़रूर हुआ होगा,
चाहे गायक गायिका हों, गीतकार हो, या फिर संगीत का एल पी जारी
करने वाली कंपनी. अनारकली के साथ मुग़ल-ए-आज़म जैसी पॉपुलरिटी
और हाईप नहीं जुड़े हुए थे लेकिन वो अपना स्थान बनाने में सफल
हो गयी. गीत अभिनेत्री बीना रॉय पर फिल्माया गया है.
ये संयोग ही है कि वर्षों पहले मैंने एक बच्चे को लगभग इसी तर्ज़ पर
रोते सुना था. या तो उसे बच्चे ने रोने का इनोवेटिव तरीका गाना सुन
के सीखा था या वो जन्मजात प्रतिभाशाली था. वैसे उसके अलावा कभी
कभी वो बेसुरा प्रलाप भी करता था जिसमें अधिकतर “भाँ भाँ “ की
ध्वनि सुनाई देती थी. मेरे लिए एक उदाहरण जैसा था-संगीत हमारे
जीवन से किस हद तक जुडा है.
गीत के बोल:
आ जा अब तो आ जा
मेरी क़िस्मत के ख़रीदार
अब तो आ जा
नीलाम हो रही है
मेरी चाहत सर-ए-बाज़ार
अब तो आ जा
आ जा अब तो आ जा
मेरी क़िस्मत के ख़रीदार
अब तो आ जा
सब ने लगाई बोली, ललचाई हर नज़र
मैं तेरी हो चुकी हूँ दुनिया है बेख़बर
ज़ालिम बड़े भोले हैं, मेरे ये तलबगार
अब तो आ जा
हसरत भरी जवानी, ये हुस्न ये शबाब
रंगीन दिल की महफ़िल मेरे हसीन ख़्वाब
गोया कि मेरी दुनिया लुटने को है तैयार
अब तो आ जा
आ जा अब तो आ जा
मेरी क़िस्मत के ख़रीदार
अब तो आ जा
नीलाम हो रही है
मेरी चाहत सर-ए-बाज़ार
अब तो आ जा
…………………………………………………
Aa ja ab to aa ja-Anarkali 1953
0 comments:
Post a Comment