देर लगी आने में तुमको-विजयपथ १९९४
है(बशर्ते पेट भरा हो). सूखी घास भी हरी नज़र आने लगती है. फंडा
एक ही सब जीवों पर लागू होता है तो घोड़े और घोड़ी का भी यही
हाल होना चाहिए जो इंसानों का होता है.
आज आपको एक पोजिटिव सोच वाला गीत सुनवाते हैं जिसमें तसल्ली
है, इंतज़ार है, उम्मीद है. कभी कभी मैं सोचता हूँ दूसरे ब्लॉगरों की
तरह, किसने झुमके पहने किसने ठुमके लगाये वाला विवरण ही दिया
करूं, फिर मेरा ‘अलग हट के’ दिमाग ऐसा करने से मन कर देता है.
इन्दीवर का लिखा हुआ ये गीत है जिसे साधना सरगम ने गाया है.
बढ़िया गीत है और इसका फिल्मांकन भी ठीक है. फिल्म विजयपथ
में इसे तब्बू पर फिल्माया गया है. गाने में साधना सरगम का साथ
दिया है कुमार सानू ने.
“देर लगी आने में तुमको” बोलों वाली एक गज़ल भी है जगजीत सिंह
की गाई हुई. उसे फिर कभी सुन लेंगे बाद में.
गीत के बोल:
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
देर लगी आने में तुमको
शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा
वैसे हम घबराए तो
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
देर लगी आने में तुमको
शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा
वैसे हम घबराए तो
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
तुम जो न आते हम तो मर जाते
क्या हम अकेले ज़िंदा रहते
तुमसे कहें क्या जो बीती दिल पे
दर्द-ए-जुदाई सहते सहते
तुम जो न आते हम तो मर जाते
क्या हम अकेले ज़िंदा रहते
तुमसे कहें क्या जो बीती दिल पे
दर्द-ए-जुदाई सहते सहते
आज हमारे प्यासे दिल पे
बनके बादल तुम छाए तो
देर लगी आने में तुमको
शुक्र है फिर भी आए तो
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
बेताब दिल था बेचैन आँखें
खुद से खफ़ा हम रहने लगे थे
हालत हमारी वो हो गई थी
पागल हमें लोग कहने लगे थे
बेताब दिल था बेचैन आँखें
खुद से खफ़ा हम रहने लगे थे
हालत हमारी वो हो गई थी
पागल हमें लोग कहने लगे थे
अब इक पल भी बिछड़ें न हम तुम
वक़्त अगर रुक जाए तो
देर लगी आने में तुमको
शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा
वैसे हम घबराए तो
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
.............................................................
Der lagi aane mein tumko-Vijaypath 1994
Artists: Ajay Devgan, Tabu
1 comments:
Video Gone
Post a Comment