Showing posts with label Vijaypath. Show all posts
Showing posts with label Vijaypath. Show all posts

Nov 20, 2019

सागर संग किनारे हैं-विजयपथ १९९४

फिल्म सागर के खजाने में सागर शब्द से शुरू होने वाले
२६ के करीब गीत हैं. सागर शब्द से हमारे गीतकार काफी
अभिभूत दिखे इतने वर्षों में. महासागर शब्द पर उन्होंने
बारूद खर्च नहीं करी. महासागर शब्द के उल्लेख के साथ
शायद गीत की लम्बाई भी बढ़ाना पड़े.

इन्दीवर की एक बेहतरीन रचना सुनते हैं जिसका संगीत
अन्नू मलिक ने तैयार किया है. बतलाने की ज़रूरत नहीं
फिर भी हम कह देते हैं ये गाना अपने ज़माने का हिट
है.

गनीमत है इस गीत को पानी के किनारे ही फिल्माया गया
है वरना कुछ एक्स्ट्रा क्रिएटिव निर्देशक नदी वाले गीत को
भैंसों के बाड़े में भी फिल्म लिया करते हैं.

लव शब्द को रेत पर मानव श्रृंखला के द्वारा बड़े ही खूबसूरत
अंदाज़ में बनाया गया है. पूरे गीत की दृश्यावली सुन्दर है. हाँ
धीरे से सब गाने वाले दूसरे अंतरे में समुद्र किनारे से पहाड़
पर पहुँच जाते हैं. गीत के अंत में मुखडा प्रकट होते ही ताल
से सम वाले अंदाज़ में वापस समुद्र किनारे पर आ जाते हैं.




गीत के बोल:

सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
हो सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
ऐसे ही तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं

सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
हो सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
ऐसे ही तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं

दिल जो हमारा था कल तक क्यूं ये किसी का होने लगा
इसके तसव्वुर में दिन रैन अब ये दिल खोने लगा
हो पहली नज़र के पहले प्यार का देखो हक अदा करना
मेरी कसम है तुमको सनम दिल से जुदा न करना
दिल से जुदा न करना

हम तुम दोनों संग रहेंगे जैसे चाँद तारे हैं
हो हम तुम दोनों संग रहेंगे जैसे चाँद तारे हैं
आई प्रोमिस तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं

परप्पा पर पपा पर पपा पर पपा पर पपा
हम हैं तुम हो और ये देखो रंग-बिरंगी वादी है
बारिश के ठंडे मौसम में और भी आग लगाती है
डर लगता है इन बातों से रहना दूरी ज़रूरी है
तन मन जब तक दोनों मिलें ना प्यार की प्यास अधूरी है
प्यार की प्यास अधूरी है
प्यार की बाज़ी में रब जाने क्या जीते क्या हारे हैं
हो प्यार की बाज़ी में रब जाने क्या जीते क्या हारे हैं
ए जानम तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं

सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
हो सागर संग किनारे हैं फूलों संग बहारें हैं
ऐसे ही तुम मेरे हो और हम तुम्हारे हैं
हाँ हम तुम्हारे हैं
..............................................................
Sagar sang kinare hain-Vijaypath 1994

Artists: Ajay Devgan, Tabu

Read more...

Jul 1, 2017

राह में उनसे मुलाकात हो गई-विजयपथ १९९४

विजयपथ से अन्नू मलिक के संगीत वाला एक लोकप्रिय गीत
पेश है. कुमार सानू और अलका याग्निक की जोड़ी ने इसे गाया
है. गीत है ज़मीर काज़मी का.

गीत फिल्माया गया है अजव देवगन और तब्बू पर.



गीत के बोल:

राह में उनसे मुलाकात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई
राह में उनसे मुलाकात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई

इश्क़ के नाम से डर लगता था
दिल के अंज़ाम से डर लगता था
आशिक़ी वो ही मेरे साथ हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई

तेरे बिन कुछ नहीं भाता है मुझे
हर तरफ़ तू नज़र आता है मुझे
ज़िंदगी तारों की बारात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई

आँख रोये नाम पर तेरे सावन की तरह
तू समाई दिल में मेरी धड़कन की तरह
हर तरफ़ प्यार की बरसात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई

राह में उनसे मुलाकात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई
........................................................
Raah mein unse-Vijaypath 1994

Artists: Ajay Devgan, Tabu

Read more...

Mar 11, 2017

कल सैयां ने ऐसी बॉलिंग करी-विजयपथ १९९४

क्रिकेट के प्रति फिल्म उद्योग भी दीवाना है. कई अभिनेत्रियां
क्रिकेट के सितारों से आकर्षित होती आई हैं. साल में एक बार
क्रिकेट मैच भी होता है सितारों के बीच.

प्रस्तुत गीत किसी लोक गीत के पैरेलल जैसा है. अब वो किस
प्रकार का लोक गीत है वो आप समझ सकते हैं. इस गीत में
गीतकार ने ऐसी बॉलिंग करी है कि सुनने वाला बोल्ड हो जाए
और स्विंग-सीम बॉलिंग करने वाले बॉलर शरमा जायें.

किसीजगह एक लेख में मैंने पढ़ा-गीत संगीत राष्ट्रीय विचारधारा
मेंबदलाव ला सकते हैं. ज़रूर ला सकते हैं. इस गीत को किसी
क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बजाया जा सकता है
जिससे खिलाड़ी लाभान्वित हों. आशा है कबड्डी पर भी किसी
दिन इसी प्रकार की होनहार रचना सामने आएगी.

इन्दीवर की अनूठी रचना को स्वर दिया है अलीशा चिनॉय ने
और इसकी धुन बनाई है अन्नू मलिक ने.




गीत के बोल:


कल सैयां ने ऐसी बॉलिंग करी एक ओवर भी मैं झेल पाई नहीं
कल सैयां ने ऐसी बॉलिंग करी एक ओवर भी मैं झेल पाई नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं

पहला गेंद पड़ा उसका महंगा टूटी चोली सरका लहंगा
बॉल दमदार थी तेज रफ़्तार थी बल्ला संभाले हुए मैं तैयार थी
बल्ला संभाले हुए मैं तैयार थी
क्या करती मोहे वो झटका लगा
क्या करती मोहे वो झटका लगा रन कोई भी मैं जोड़ पायी नहीं
क्या करती मोहे वो झटका लगा रन कोई भी मैं जोड़ पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं

दूजा बॉल जब उसने मारा डोला डोला गोरा तन सारा
बॉल चोली पे पड़ी मैं पिया से लड़ी
बाउंसर गेंद पिया डालो न घड़ी घड़ी
बाउंसर गेंद पिया डालो न घड़ी घड़ी
धीरे धीरे से बॉलिंग करो सजना
धीरे धीरे से बॉलिंग करो सजना मैं सजनी हूँ कोई लुगाई नहीं
धीरे धीरे से बॉलिंग करो सजना मैं सजनी हूँ कोई लुगाई नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं

तीजे बॉल ने हालत बिगाड़ी जुल्मी था वो पुराना खिलाडी
बॉल को घिसने लगा मुझको तकने लगा
दिल मेरा डरने लगा वो मुआ हँसने लगा
दिल मेरा डरने लगा वो मुआ हँसने लगा
फिर कस के जो मारी गेंद उसने
फिर कस के जो मारी गेंद उसने आई हिचकी पर मैं चिल्लाई नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
आह अईया अईया अईया अईया अईया अईया

चौथा गेंद गज़ब का डाला पीछे हट के खुद को सम्भाला
चूड़ी टूट गयी बिंदिया छूट गयी
मेरी तो गिल्ली उड़ी हाय मैं ठंडी पड़ी
मेरी तो गिल्ली उड़ी हाय मैं ठंडी पड़ी
बेदर्दी ने आउट मुझे ऐसा किया
बेदर्दी ने आउट मुझे ऐसा किया देर तक होश में आई नहीं

कल सैयां ने ऐसी बॉलिंग करी एक ओवर भी मैं झेल पाई नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
...............................................................................
Kal saiyan ne aisi bowling kari-Vijaypath 1994

Artist: Tabu

Read more...

Aug 15, 2015

देर लगी आने में तुमको-विजयपथ १९९४

कहते हैं प्यार में सब कुछ खुशनुमा और सुन्दर नज़र आने लगता
है(बशर्ते पेट भरा हो). सूखी घास भी हरी नज़र आने लगती है. फंडा
एक ही सब जीवों पर लागू होता है तो घोड़े और घोड़ी का भी यही
हाल होना चाहिए जो इंसानों का होता है.

आज आपको एक पोजिटिव सोच वाला गीत सुनवाते हैं जिसमें तसल्ली
है, इंतज़ार है, उम्मीद है. कभी कभी मैं सोचता हूँ दूसरे ब्लॉगरों की
तरह, किसने झुमके पहने किसने ठुमके लगाये वाला विवरण ही दिया
करूं, फिर मेरा ‘अलग हट के’ दिमाग ऐसा करने से मन कर देता है.

इन्दीवर का लिखा हुआ ये गीत है जिसे साधना सरगम ने गाया है.
बढ़िया गीत है और इसका फिल्मांकन भी ठीक है. फिल्म विजयपथ
में इसे तब्बू पर फिल्माया गया है. गाने में साधना सरगम का साथ
दिया है कुमार सानू ने.

“देर लगी आने में तुमको” बोलों वाली एक गज़ल भी है जगजीत सिंह
की गाई हुई. उसे फिर कभी सुन लेंगे बाद में.





गीत के बोल:

आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
देर लगी आने में तुमको
शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा
वैसे हम घबराए तो
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
देर लगी आने में तुमको
शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा
वैसे हम घबराए तो
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था

तुम जो न आते हम तो मर जाते
क्या हम अकेले ज़िंदा रहते
तुमसे कहें क्या जो बीती दिल पे
दर्द-ए-जुदाई सहते सहते
तुम जो न आते हम तो मर जाते
क्या हम अकेले ज़िंदा रहते
तुमसे कहें क्या जो बीती दिल पे
दर्द-ए-जुदाई सहते सहते
आज हमारे प्यासे दिल पे
बनके बादल तुम छाए तो

देर लगी आने में तुमको
शुक्र है फिर भी आए तो
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था

बेताब दिल था बेचैन आँखें
खुद से खफ़ा हम रहने लगे थे
हालत हमारी वो हो गई थी
पागल हमें लोग कहने लगे थे
बेताब दिल था बेचैन आँखें
खुद से खफ़ा हम रहने लगे थे
हालत हमारी वो हो गई थी
पागल हमें लोग कहने लगे थे
अब इक पल भी बिछड़ें न हम तुम
वक़्त अगर रुक जाए तो

देर लगी आने में तुमको
शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा
वैसे हम घबराए तो
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
आइये आपका इंतज़ार था
.............................................................
Der lagi aane mein tumko-Vijaypath 1994

Artists: Ajay Devgan, Tabu

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP