Aug 26, 2015

तुझे खो दिया हमने-आन १९५२

१९५२ की फिल्म है आन. दिलीप कुमार की हिट फिल्मों
में से एक है और इसका संगीत भी चर्चित रहा है. एक से
बढ़ कर एक गीत हैं फिल्म में जैसा कि संगीत भक्त भी
बतलाते हैं. फिल्म से एक लता मंगेशकर का गीत सुनवा
रहे हैं आपको. फिल्म में नादिरा नायिका की भूमिका में हैं.
तीखे नाक-नक्श वाली नादिरा को नायिका की भूमिकाएं
कम और खलनायिका की भूमिका ज्यादा प्राप्त हुई हिंदी
सिने संसार में.

फिल्म में उनका रोल काफी बोल्ड किस्म का है. प्रस्तुत गीत
में उनका अंदाज़ उस छबि से बिलकुल विपरीत है. इसमें ऐसा
लगता है जैसे नायिका थकी थकी सी है और उसे दो दिन से
खाना नहीं मिला हो. एनर्जी लेवल एकदम डाउन है उसका.
ऐसा फिल्म के निर्देशक के निर्देश अनुसार ही हुआ होगा, ऐसा
अनुमान लगाया जा सकता है. ये गीत काफी चर्चित गीत है
और इसे लता के अच्छे दर्द भरे गीतों में गिना जाता है. इस
गीत का फिल्मांकन भी इसका उत्तम कोटि का है. उस समय
में रंगीन फ़िल्में होना अपने आप में अजूबा थीं, जहाँ तक सन
१९५२ का सवाल है.

फिल्म की नायिका मर्दाना कपडे पहनती है उसके अलावा वो
अक्खड स्वभाव की है. नायक के संपर्क में आने के बाद उसमें
बदलाव आता है और ये गीत नायक से उसके बिछुड़ने के बाद
का है.



गीत के बोल:

तुझे खो दिया हमने, 
पाने के बाद तेरी याद आई
तेरे जाने के बाद तेरी याद आई

मिला था ना जब तक जुदाई का गम
मोहब्बत का मतलब ना समझे थे हम
तड़पने लगे, तीर खाने के बाद

निगाहों में अब तू समाने लगा
तेरा नाम होठों पे आने लगा
हुए हम तेरे एक जमाने के बाद

मोहब्बत मिली और तू खो गया
बदलते ही किस्मत ये क्या हो गया
खुशी छिन गयी, दिल लगाने के बाद

तुझे खो दिया हमने, 
पाने के बाद तेरी याद आई
तेरे जाने के बाद तेरी याद आई
............................................................
Tujhe kho diya hamne-Aan 1952

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP