का जानूं मैं सजनिया चमकेगी-हम पांच १९८१
एक गीत सुनते हैं आज. ये सन १९८१ की एक चर्चित फिल्म
है. प्रस्तुत गीत भी फिल्म का सबसे चर्चित गीत है जिसे
लता मंगेशकर और अमित कुमार ने गाया है. अमित कुमार
ने लाता मंगेशकर के साथ काफी युगल गीत गाये हैं और
अधिकतर चर्चित गीत हैं. लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गायक
अमित कुमार को ज्यादा अवसर दिए दूसरे संगीतकारों की
तुलना में. एक और संगीतकार हैं जिन्होंने अमित कुमार की
सेवाएं भरपूर लीं आर. डी. बर्मन.
गीत मिथुन चक्रवर्ती और दीप्ति नवल पर फिल्माया गया है.
इसे लिखा है आनंद बक्षी ने. मिथुन चक्रवर्ती भी एक ऐसे
अभिनेता हैं फिल्म जगत के, जिन्हें बहुत सारी अभिनेत्रियों
के साथ काम करने का अवसर मिला.
गीत के बोल:
का जानूं मैं सजनिया, चमकेगी कब चंदनिया
घर में गरीब के
उठाई ले घूँघटा
उठाई ले घूँघटा
उठाई ले घूँघटा चाँद देख ले
काश मेरे पास होती धरती
फिर मैं तुझसे प्यार नहीं करती
धरती पे पैदा होता सोना
बिकता नहीं दिल का ये खिलौना
ये मुफ्त का है सौदा
पैसा से नहीं होता
होता है प्यार से
मिलाई ले नैनवा
मिलाई ले नैनवा
मिलाई ले नैनवा प्यार तोल ले
उठाई ले घूँघटा चाँद देख ले
तोड़ के दीवार हम मिलेंगे
प्यार के ये फूल कब खिलेंगे
मैं हूँ यहाँ तू है कहाँ खोया
मैं कई रातों से नहीं सोया
हँसता है ये ज़माना
मैं हो गया दीवाना
कहते हैं लोग ये
बुलाई ले वैद को
बुलाई ले वैद को
बुलाई ले वैद को रोग पूछ ले
उठाई ले घूँघटा चाँद देख ले
दूं मैं तुझे बोल निशानी
तेरा प्यार मेरी जिंदगानी
जो भी तुझे चाहिए बता दे
बनिए का हार पहना दे
क्यूँ दूर खड़ा ऐसे
कट के पड़ी हो जैसे
डोर पतंग से
उडाई ले पतंग को
उडाई ले पतंग को
उडाई ले पतंग को डोर जोड़ ले
उठाई ले घूँघटा चाँद देख ले
.........................................................................................
Kaa janoon main sajaniya-Ham paanch 1981
0 comments:
Post a Comment