पी पी पी पी पिया-प्रेम दीवाने १९९२
मिल जाती है तो कभी किसी लेख कहानी से. कभी किसी घटना
से भी प्रेरणा मिल सकती है. आप यात्रा कर रहे होते हैं और किसी
से बात करते समय दिमाग में कोई आइडिया लट्टू के तरह चमक
उठता है. ऐसा भी देखा गया है स्वतः किसी कारण के बिना भी
आइडिये दिमाग में आ जाया करते हैं. ऐसा आइटमों को स्वप्रेरणा
का नाम दिया जाता है जो दिमाग में अपने आप आया करते हैं.
हिंदी सिनेमा संगीत तरह तरह की आवाजों से भरा हुआ है. इन्हें
आप जगह जगह प्रयोग में ला सकते हैं. डकार से लेकर पिछाडी
के विकार तक सभी आवाजें प्रयोग में लायी जा चुकी हैं उनका
विवरण यहाँ संभव नहीं है. कई गीतों की धुनों को गाड़ियों के
रिवर्स होर्न में प्रयोग में लाया जा चूका है. उसके अलावा आपने
फिल्म नागिन के गीत की धुन का प्रयोग होर्न में भी सुना होगा
जिसे बजाते हुए लंबे लंबे ट्रोले सर्प जैसे लहराते हुए हाइवे पर
देखे जा सकते हैं. अब वे धुन की वजह से लहराते हैं या उनमें
मौजूद कुछ पैदाइशी विकार इसके लिए जिम्मेदार हैं ये शोध का
विषय है.
आपने गाडी के होर्न को पीं पीं पों पों करते सुना ही होगा. एक गीत
ऐसा है जैसे किसी होर्न से प्रेरित होकर बनाया गया हियो, प्रतीत
होता है. गाने के बोल दिलचस्प तो हैं ही, धुन सुनने लायक है. ये
संगीतमय पीं पीं पों पों हो रही है प्रेम दीवाने के गीत में जिसे
गा रहे हैं अलका याग्निक संग उदित नारायण. लिया दिया कुछ इस
तरह से बखाना गया है मानो वितरण व्यवस्था के बारे में बतलाया
जा रहा हो. गीत आनंद बक्षी का है और संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
का.
गीत के बोल:
ऐ बी सी डी ई एफ जी एच आई जे के एल एम् एन ओ पी
पी पी पी पी पिया जी जी जी जी जिया
पिया तूने मेरा जिया ले लिया
मैंने जो किया वही तूने भी किया
लिया दिया लिया दिया जिया
प्यार तुमने किया
पिया तूने मेरा जिया ले लिया
पी पी पी पी पिया जी जी जी जी जिया
पिया तूने मेरा जिया ले लिया
tतेरे मेरे प्यार के हैं किस्से मशहूर
बड़ी दूर दूर
प्यार ने हमें बड़ा नाम दिया
पिया तूने मेरा जिया ले लिया
होती नहीं तेरी मेरी जब मुलाकातें
नींद नहीं आती मुझे सारी सारी रात
जलता है दिल
जलता है दिल मेरा बन के दिया
पी पी पी पी पिया जी जी जी जी जिया
पिया तूने मेरा जिया ले लिया
.............................................................
P P P P Piya-Prem deewane-1992
0 comments:
Post a Comment