तुम्हें अपना बनाने की कसम-सड़क १९९१
एक है सड़क. संजय दत्त और पूजा भट्ट अभिनीत इस फिल्म
ने सफलता के कई कीर्तिमान रचे थे. गाने भी इस फिल्म के
खूब बजे और सुनाई दिए. काफी सालों तक सुनाई देते रहे.
फिल्म की स्टोरी वाकई कुछ अलग हट के थी और इस तरह
के विषय लेकर भी फिल्म सफल करा पाना बॉक्स ऑफिस पे
एक दुष्कर कार्य होता है. फिल्म उस वर्ष की सर्वाधिक कमाई
वाली फिल्मों में से एक साबित हुयी. सड़क फिल्म का निर्देशन
महेश भट्ट ने किया था.
इस फिल्म से सुनते हैं एक युगल गीत जो अनुराधा पौडवाल
और कुमार सानू की आवाजों में है.
अगर फिल्म सड़क १९७६ की अमरीकन साइकोलोजिकल थ्रिलर
टैक्सी ड्राइवर से प्रभावित थी तो प्रस्तुत गीत पाकिस्तानी फिल्म
अहिस्ता अहिस्ता के गीत का मेले में बिछड़ा भाई है. पाकिस्तानी
फिल्म के लिए इसे गाया था मुसर्रत नाज़िर ने खलील अहमद
के संगीत निर्देशन में मुस्तफा जैदी के बोलों पर और गीत कुछ
यूँ है-चले तो कट ही जायेगा सफर.
गीत के बोल:
तुम्हे अपना बनाने की कसम
खायी है, खायी है
तेरी आंखो मे चाहत ही नज़र
आई है, आई है
तुम्हे अपना बनाने की कसम
खायी है, खायी है
मोहब्बत क्या है मै सब को बता दूगी
ज़माने को तेरे आगे झुका दूगी
तेरी उल्फत मेरी जाना वो रंग
लायी है, लायी है..
तुम्हे अपना बनाने की कसम
खायी है, खायी है
तेरे होटो से मै शबनम चुराऊगा
तेरे आंचल टेल जीवन बिताऊगा
मेरी नस नस मे तू बनके लहू,
समाई है, समाई है..
तुम्हे अपना बनाने की कसम
खायी है, खायी है
तेरी बाहो मे है दोनो जहा मेरे
मै कुछ भी तो नही दिलबर सिवा तेरे
तुझे पाके ज़माने की ख़ुशी,
पायी है, पायी है
तुम्हे अपना बनाने की कसम
खायी है, खायी है
तेरी आंखो मे चाहत ही नज़र
आई है, आई है
तुम्हे अपना बनाने की कसम
खायी है, खायी है
.............................................................................................
Tumhen apna banana ke kasam-Sadak 1991
Artists: Sanjay Dutt, Pooja Bhatt
0 comments:
Post a Comment