Oct 24, 2015

न पूछो कोई हमें-अमानुष १९७५

उत्तम कुमार बंगला सिनेमा के बड़े कलाकार थे. उन्होंने
कुछ हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया जिनमें अमानुष
और आनंद आश्रम प्रमुख हैं. आज आपको फिल्म अमानुष
से एक गीत सुनवाते हैं जो सन १९७५ की फिल्म है. इस
फिल्म में उनके साथ शर्मीला टेगोर नायिका हैं.

फिल्म के गीत इन्दीवर ने लिखे हैं और काफी प्रभावशाली
लिखे हैं. “ज़हर” शब्द पर ज्यादा तो नहीं मगर कुछ गीत
अवश्य हैं फिल्म संगीत के खजाने में. ऐसा कम ही देखने
को मिला है कि यह शब्द मुखड़े में आया हो. इस गीत को
किशोर कुमार ने गाया है और ये उनके चर्चित गीतों में
से एक है. गीत में एक पंक्ति में भगवान से भी शिकायत
की गई है.




गीत के बोल:

न पूछो कोई हमें ज़हर क्यूँ पी लिया
ज़हर ये पी लिया तो थोडा सा जी लिया
न पूछो कोई हमें ज़हर क्यूँ पी लिया
ज़हर ये पी लिया तो थोडा सा जी लिया
न पूछो कोई हमें

पी के न भूख लगे न रहे दर्द कोई
गरीबों का तो नहीं ऐसा हमदर्द कोई
कब तक हम आहें भरते ना पीते तो क्या करते
पी गयी आग हमें डस गए नाग हमें
सुना है ज़हर से ही ज़हर मरा करता है
न पूछो कोई हमें ज़हर क्यूँ पी लिया
ज़हर ये पी लिया तो थोडा सा जी लिया
न पूछो कोई हमें

मिटटी के प्याले जैसा सभी मुझे तोड़ गए
खली बोतल की तरह रस्ते में छोड़ गए
झूठे तो पूजे जाएँ सजा ये सच्चे पायें
जुल्म निर्दोष रहा न्याय खामोश रहा
तू भी भगवान क्या इन्साफ किया करता है
न पूछो कोई हमें ज़हर क्यूँ पी लिया
ज़हर ये पी लिया तो थोडा सा जी लिया

न पूछो कोई हमें ज़हर क्यूँ पी लिया
ज़हर ये पी लिया तो थोडा सा जी लिया
न पूछो कोई हमें
......................................................................
Na poochho koi hamen-Amanush 1975

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP