Nov 23, 2015

माना के तेरे प्यार में-शुभ चिन्तक १९८९

हिंदी फिल्म जगत की कई ऐसी फ़िल्में हैं जो रिलीज़ नहीं हो
पायीं और उनमें कई गीत ऐसे हैं जो रिलीज़ न होने की सूरत
में आम जनता तक नहीं पहुँच पाए. कुछ संगीत के कद्रदानों
की पहुँच बॉलीवुड और उनके कलाकारों तक है जिनकी वजह
से हमें कभी कभार ये छुपे हुए नगमे सुनने को मिल जाते हैं
ऐसा ही एक गीत है फिल्म शुभचिंतक से मुकेश का गाया
हुआ-माना के तेरे प्यार में रुसवाइयाँ तो हैं. कैसी विडम्बना
है-शुभचिंतक फिल्म को कोई शुभचिंतक नहीं मिला रिलीज़
कराने के लिए.

फिल्म के संगीत निर्देशक का नाम भी अनजाना सा है मगर
उनका एक गीत काफी चर्चित हुआ था-रफ़ी का गाया हुआ-
‘यार मेरे मेरी बाहों में आ जा’-फिल्म जीवन रेखा(१९७४) का.
जो कलाकार दिखाई दे रहे हैं वीडियो में-गाने वाला-शशि पुरी,
नाचने वाले युवक-युवती-अरुण गोविल-दीपिका चिखलिया,
बुज़ुर्ग व्यक्ति-परीक्षित साहनी. इसके अलावा मैं किसी और को
नहीं पहचान पा रहा हूँ. इसे लोड करने वाले शख्स को हार्दिक
धन्यवाद. अनजान के लिखे इस सुन्दर गीत की तर्ज़ बनाई है
जे. जगदीश ने. 



गीत के बोल:

माना के तेरे प्यार में रुसवाईयाँ तो हैं
रुसवाईयों से प्यार हो हमको तो क्या करें
माना के तेरे प्यार में रुसवाईयाँ तो हैं
रुसवाईयों से प्यार हो हमको तो क्या करें
माना के तेरे प्यार में

अरमान बुझे बुझे से हैं साँसे धुआं धुआं
अरमान बुझे बुझे से हैं साँसे धुआं धुआं
हम तो भरी बहार में तनहा रहे यहाँ, तनहा रहे यहाँ
तन्हाइयों से प्यार हो हमको तो क्या करें
माना के तेरे प्यार में रुसवाईयाँ तो हैं
रुसवाईयों से प्यार हो हमको तो क्या करें
माना के तेरे प्यार में

हमको मिली नसीब से क्या खूब ये खुशी
हमको मिली नसीब से क्या खूब ये खुशी
परछाइयों की छाँव में भटके ये जिंदगी, भटके ये जिंदगी
परछाइयों से प्यार हो हमको तो क्या करें

माना के तेरे प्यार में रुसवाईयाँ तो हैं
रुसवाईयों से प्यार हो हमको तो क्या करें
माना के तेरे प्यार में
............................................................................
Maana ke tere pyar mein-Shubh chintak 1989

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP