Jan 17, 2016

तुम दोनों हो कितने अच्छे-समुन्दर १९८६

जैसा कि आप जानते हैं फिल्म समुन्दर  लुभावने दृश्यों से
भरपूर है. समुद्र को काफी सुन्दर दिखलाया गया है फिल्म
में. एक बारगी तो ये कयास लगाना पढता है कि फिल्म की
नायिका ज्यादा सुन्दर है या फिल्म की दृश्यावली.

फिल्म में एक बच्चा भी है जो अपने ज़माने का सुपरस्टार
बच्चा था-बीबी गुड्डू. बच्चा एक गीत भी गाता है. वही गीत
आपको आज सुनवा रहे हैं. अच्छे बच्चे जिद नहीं करते वाला
सन्देश दे रहा है ये गीत. ये बात सभी उम्र वर्ग के बच्चों के
लिए सटीक है.

ये गीत लिखा है आनंद बक्षी ने और इसकी धुन बनाई है
राहुल देव बर्मन ने.



गीत के बोल:

तुम दोनों हो कितने अच्छे
छोडो गुस्से झूठे सच्चे
तुम दोनों हो कितने अच्छे
छोडो गुस्से झूठे सच्चे
अच्छे बच्चे जिद नहीं करते
अच्छे बच्चे जिद नहीं करते

तुम दोनों हो कितने अच्छे
छोडो गुस्से झूठे सच्चे

अंकल जी कुछ बोलो जी आंटी जी मुंह खोलो जी
हंसना मुश्किल लगता है तो थोडा सा रो लो जी
अंकल जी कुछ बोलो जी आंटी जी मुंह खोलो जी
हंसना मुश्किल लगता है तो थोडा सा रो लो जी
तुम दोनों हो जिद के पक्के
छोडो गुस्से झूठे सच्चे
अच्छे बच्चे जिद नहीं करते
अच्छे बच्चे जिद नहीं करते
तुम दोनों हो कितने अच्छे

आपस में कर लो मेल आओ खेलें कोई खेल
सीटी गार्ड बजाये तो छुक छुक छुक दौड़े रेल
आपस में कर लो मेल आओ खेलें कोई खेल
सीटी गार्ड बजाये तो छुक छुक छुक दौड़े रेल
दिल्ली से पहुंचे कलकत्ते
छोडो गुस्से झूठे सच्चे

अच्छे बच्चे जिद नहीं करते
अच्छे बच्चे जिद नहीं करते
तुम दोनों हो कितने अच्छे

तुम तो बड़े कहलाते हो छोटों को समझाते हो
छोटी छोटी बातों पर तुम बच्चे बन जाते हो
तुम तो बड़े कहलाते हो छोटों को समझाते हो
छोटी छोटी बातों पर तुम बच्चे बन जाते हो
सत्रह अठारह साल के बच्चे
छोडो गुस्से झूठे सच्चे
अच्छे बच्चे जिद नहीं करते
अच्छे बच्चे जिद नहीं करते
तुम दोनों हो कितने अच्छे
...........................................................
Tum dono ho kitne achchhe-Samundar 1986

Baby Guddu, Poonam Dhillon, Sunny Deol

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP