चाहूँ मैं या ना–आशिक़ी २ २०१३
में गाने के लिए. कुछ ऐसे गायक कलाकार भी हैं जो बचपन से
ही सुर्ख़ियों में रहे. इनमें से एक नाम है-पलक मुछाल का. छोटी
उम्र से स्टेज शो वगैरह से उन्होंने काफी प्रसिद्धि हासिल की.
गीत है फिल्म आशिकी २ से जो युगल गीत है और इसमें उनके
साथ गा रहे हैं अरिजीत सिंह. आशिकी २ सन १९९० की फिल्म
आशिकी का सीक्वेल है. इरशाद कामिल के लिखे गीत की धुन
तैयार की है जीत गांगुली ने. गीत फिल्माया गया है श्रद्धा कपूर
और आदित्य रॉय कपूर पर.
पलक मुछाल द्वारा गाया गया यही गीत स्टेज शो में इधर है-
पलक मुछाल रॉयल अलबर्ट हॉल में
गीत के बोल:
तू ही ये मुझको बता दे चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
तू ही ये मुझको बता दे चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
इतना बता दूँ तुझको, चाहत पे अपनी मुझको
यूँ तो नहीं इख़्तियार
फिर भी ये सोचा दिल ने अब जो लगा हूँ मिलने
पूछूँ तुझे एक बार, ओ ओ ओ
तू ही ये मुझको बता दे चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
ऐसे कभी पहले हुई ना थी ख्वाहिशें
ओ ओ ओ किसी से भी मिलने की ना की थी कोशिशें
उलझन मेरी सुलझा दे चाहूँ मैं या ना
आँखों-आँखों में जता दे चाहूँ मैं या ना
मेरे छोटे छोटे ख्वाब है ख्वाबों में गीत हैं
गीतों में ज़िन्दगी है चाहत है प्रीत है
अभी मैं न देखूँ ख्वाब वो जिनमें न तू मिले
ले खोले होंठ मैंने अब तक थे जो सिले
मुझको ना जितना मुझपे उतना इस दिल को तुझपे
होने लगा ऐतबार
तन्हा लम्हों में अपने बुनती हूँ तेरे सपने
तुझसे हुआ मुझको प्यार
पूछूंगी तुझको कभी ना चाहूं मैं या ना
तेरे ख़्वाबों में अब जीना चाहूं मैं क्यूँ ना
तू ही ये मुझको बता दे चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे, चाहूँ मैं या ना
..........................................................................................
Chahoon main ya na-Aashiqui 2
0 comments:
Post a Comment