Feb 1, 2016

दम भर जो उधर मुंह फेरे -आवारा १९५१

५० के दशक को हिंदी फिल्म संगीत का सुनहरा दौर कहा
जाता है. इस दौर के गीत हर वर्ग के दर्शकों ने पसंद किये

सन १९५१ की सुपर हिट फिल्म आवारा के सुपर हिट गीतों
में से अगला पेश है जो युगल गीत है. चंदा से निवेदन वाला
ये गीत काफी लोकप्रिय है और सबसे उम्दा रोमांटिक गीतों
में एक माना जाता है. वैसे भी चाँद को ये आशीर्वाद प्राप्त है
कि जिस गीत में उसका जिक्र होगा वो गीत उल्लखनीय हो
जायेगा.

गायक हैं मुकेश और लता मंगेशकर, गीतकार शैलेन्द्र हैं और धुन
बनाई है शंकर जयकिशन ने. मुंह फेरना-इन शब्दों का अमूमन
बोल चाल की भाषा में प्रयोग होता है. यहाँ हुए खूबसूरत प्रयोग
का उदाहरण कोई और भी हो तो खोजें !



गीत के बोल:

दम भर जो उधर मुंह फेरे
दम भर जो उधर मुंह फेरे ओ चंदा आ आ आ आ
मैं उनसे प्यार कर लूंगी बातें हज़ार कर लूंगी
दम भर जो उधर मुंह फेरे ओ चंदा आ आ आ आ
मैं उनसे प्यार कर लूंगी बातें हज़ार कर लूंगी
दिल करता है प्यार के सजदे
दिल करता है प्यार के सजदे
और मैं भी उनके साथ
चंद को चंदा रोज ही देखे
मेरी पहली रात हो, मेरी पहली रात
बदल में अब छुप जा रे ओ चंदा आ आ आ आ
मैं उनसे प्यार कर लूंगी बातें हज़ार कर लूंगी

दम भर जो उधर मुंह फेरे
दम भर जो उधर मुंह फेरे ओ चंदा आ आ आ आ
मैं उनसे प्यार कर लूँगा नज़रें दो चार कर लूँगा

मैं चोर हूँ काम है चोरी
मैं चोर हूँ काम है चोरी दुनिया में हूँ बदनाम
दिल को चुराता आया हूँ मैं ये ही मेरा काम हो
ये ही मेरा काम
आना तू गवाही देने ओ चंदा आ आ आ आ
मैं उनसे प्यार कर लूँगा नज़रें दो चार कर लूँगा

दिल को चुरा के खो मत जाना
दिल को चुरा के खो मत जाना राह न जाना भूल
इन क़दमों से कुचल न देना
मेरे दिल का फूल हो मेरे दिल का फूल
ये बात उन्हें समझा दे ओ चंदा आ आ आ आ
मैं उनसे प्यार कर लूंगी बातें हज़ार कर लूंगी

दम भर जो उधर मुंह फेरे ओ चंदा आ आ आ आ
मैं उनसे प्यार कर लूँगा नज़रें दो चार कर लूँगा

दम भर जो उधर मुंह फेरे
......................................................................................
Dam bhar jo udhar moonh phere-Awara 1951

Artists: Raj Kapoor, Nargis

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP