हमारे दिल से ना जाना-उड़न खटोला १९५५
बारे में कुछ और बात की जाए. फिल्म उड़न खटोला जिन्होंने
देखी है-मोरे सैयां जी–गीत का फिल्मांकन तो याद ही होगा.
थोडा आगे बढते हैं- फिल्म आखिरी खत में एक छोटे बच्चे
के पीछे कैमरा ले कर काफी कसरत की थी उन्होंने. सिनेमा
के सबसे स्वाभाविक दृश्यों में से कुछ एक हैं वे-उस बच्चे के
दृश्य. थोडा पीछे को चलें-ब्लॉक बस्टर फिल्म बरसात(१९४९)
की ओर. एक गीत आपको याद ही होग फिल्म का-पतली कमर
है.
उड़न खटोला की दो विशेषताएं हैं-जितनी स्पष्ट गानों की रिकॉर्डिंग
में हैं उतनी ही स्पष्टता फिल्म के छायांकन में भी है.
आज आपको फिल्म उड़न खटोला से ही एक गीत सुनवाते हैं-
गीत के बोल:
हमारे दिल से न जाना
धोखा न खाना दुनिया बड़ी बेईमान
हो पिया दुनिया बड़ी बेईमान
हमारे दिल से न जाना
धोखा न खाना दुनिया बड़ी बेईमान
हमारे
मैं हूं जी प्यार की पहली निशानी
मैं हूं जी प्यार की पहली निशानी
आँखों से आज कहूं दिल की कहानी
आँखों से आज कहूं दिल की कहानी
ओ ओ ओ ओ ओ सुन लो जी पैंया पड़ूँ
हो ओ ओ हो
देखो जी विनती करूं
देखो जी विनती करूं
हो ओ ओ ओ ओ हो
हमारे घर लाज निभाना
दिल न दुखाना
बलमा कहा मेरा मान
ओ पिया दुनिया बड़ी बेईमान
हमारे दिल से न जाना
धोखा न खाना दुनिया बड़ी बेईमान
हमारे
मीठे दो बोल यहां मुश्किल है बोलना
मीठे दो बोल यहां मुश्किल है बोलना
दुनिया से भेद कभी मन के न खोलना
दुनिया से भेद कभी मन के न खोलना
हो ओ ओ ओ झूटी है प्रीत यहां
हो ओ ओ ओ ओ
कोई न मीत यहां
कोई न मीत यहां
हो ओ ओ ओ ओ ओ
बुरा है आज ज़माना
टूटे जिया ना
उलझन में है मेरी जान
हो पिया दुनिया बड़ी बेईमान
हमारे दिल से न जाना
धोखा न खाना दुनिया बड़ी बेईमान
हमारे
.............................................................................
Hamare dil se na jaana-Udan Khatola 1955
0 comments:
Post a Comment